नई दिल्ली : भारत बनाम संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच अंडर 19 विश्व कप का मुकाबला खेला जाएगा. यूएसए के कप्तान ऋषि रमेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई नजर आएगी. भारत अपने पिछले प्लेइंग 11 के साथ मैदान में उतरने वाली है टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. यह दोनों टीमों के बीच आखिरी लीग मैच होगा. यूएसए आयरलैंड और बांग्लादेश से अपने दोनों मैच हारकर पहले ही बाहर हो चुकी है. वहीं भारतीय टीम ने दोनों मैच जीते हैं और सुपर 6 के लिए क्वालिफाई कर चुकी है.
-
🚨 Toss and Team Update 🚨
— BCCI (@BCCI) January 28, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
USA win the toss and elect to bowl.
A look at #TeamIndia's Playing XI 👌👌
Follow the match ▶️ https://t.co/OAbsdAHgtx#BoysInBlue | #INDvUSA pic.twitter.com/Ulz3qmpUtN
">🚨 Toss and Team Update 🚨
— BCCI (@BCCI) January 28, 2024
USA win the toss and elect to bowl.
A look at #TeamIndia's Playing XI 👌👌
Follow the match ▶️ https://t.co/OAbsdAHgtx#BoysInBlue | #INDvUSA pic.twitter.com/Ulz3qmpUtN🚨 Toss and Team Update 🚨
— BCCI (@BCCI) January 28, 2024
USA win the toss and elect to bowl.
A look at #TeamIndia's Playing XI 👌👌
Follow the match ▶️ https://t.co/OAbsdAHgtx#BoysInBlue | #INDvUSA pic.twitter.com/Ulz3qmpUtN
पहले मुकाबले में बांग्लादेश को रौंदा
इससे पहले भारत ने अपने पहले विश्व कप के मैच में बांग्लादेश को 84 रन से मात दी थी. पहले मैच में आदर्श सिंह ने 96 गेंदों में 76 और कप्तान उदय साहरान ने 94 गेंदों में 64 रन की पारी खेली थी. इन दोनों की पारियों की बदौलत भारत का स्कोर 251 रन क पहुंचा था. भारत की तरफ से गेंदबाज सौम्य कुमार पांडे ने 4 विकेट हासिल किए थे.
आयरलैंड को रौंदा
दूसरे मैच में भारत ने आयरलैंड के खिलाफ 301 रन का विशाल स्कोर बनाया था जिसके जवाब में आयरलैंड की टीम 100 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी. भारत ने इस मैच को 201 रन से अपना नाम किया था. दूसरे मैच में भारतीय बल्लेबाज मुशहिर खान ने जबरदस्त शतकीय पारी खेलते हुए 118 रन बनाए थे. उदय साहरान ने भी इस मैच में 84 गेंदों में 75 रन की पारी खेली थी. उदय साहरान ने पहले मैच में भी बांग्लादेश के खिलाफ 64 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली थी. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दूसरे मैच में बड़ा योगदान नहीं दे पाया था.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत - आदर्श सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, मुशीर खान, उदय सहारन (कप्तान), प्रियांशु मोलिया, सचिन धस, अरावेली अवनीश (विकेटकीपर), मुरुगन अभिषेक, नमन तिवारी, राज लिम्बानी, सौम्य पांडे
यूनाइटेड स्टेट्स - प्रणव चेट्टीपलायम, भाव्या मेहता, सिद्धार्थ कप्पा, ऋषि रमेश (कप्तान), उत्कर्ष श्रीवास्तव, मानव नायक, अमोघ अरेपल्ली (विकेटकीपर), पार्थ पटेल, आरिन नाडकर्णी, अतींद्र सुब्रमण्यन, आर्य गर्ग