नई दिल्ली : अंडर 19 विश्व कप का फाइनल मुकाबला भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीत 11 फरवरी से खेला जाएगा. भारतीय टीम सेमीफाइनल में अफ्रीका को हराकर वहीं, ऑस्ट्रेलिया करीबी मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर फाइनल में पहुंची है. भारत फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराती है तो अंडर 19 विश्व कप छठी बार अपने नाम करेगी.
भारतीय टीम इस विश्व कप में अजय रही है. कोई भी टीम भारत को एक मैच भी नहीं हरा सकी. ग्रुप चरण के बाद भारत ने न्यूजीलैंड और नेपाल को हराया है. भारतीय टीम ने न सिर्फ इन टीमों को हराया है बल्कि बडे अंतर से जीत हासिल की है. भारत की तरफ से अर्शिन कुलकर्णी, मुशीर खान, सचिन दास, कप्तान उदय साहरान ने शतकीय पारियां खेली है. जब भी टीम को जरूरत पड़ी किसी न किसी बल्लेबाज ने सामने आकर टीम को मुश्किल परिस्थितियों से निकाला है. मुशीर खान ने इस विश्व कप में दो-दो शतकीय पारियां खेली है.
भारत ने बांग्लादेश को पहले मुकाबले में 84 रन से मात दी उसके बाद आयरलैंड और यूएसए को एक के बाद एक 201 रनों से हराया. सुपरसिक्स मुकाबले में न्यूजीलैंड को 214 रन और नेपाल को 132 रन से मात दी. अफ्रीका के खिलाफ मुकाबला करीबी रहा और 2 विकेट से जीत हासिल की है. विश्व कप 2024 में टॉप स्कोरर की बात करें तो टॉप तीन स्कोरर भारत के ही हैं. उदय साहरान 389 रन बनाकर शीर्ष पर हैं. वहीं मुशीर खान 338 रन के साथ दूसरे और सचिन दास 294 रन बनाकर तीसरे स्थान पर हैं.
ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम 180 रनों का पीछा करते हुए लड़खड़ा गई थी ऑस्ट्रेलिया के लिए यह चिंता का विषय रहेगा. ऑस्ट्रेलिया के किसी बल्लेबाज ने इस विश्व कप में एक भी शतकीय पारी नहीं खेली है. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने जरूर कमाल का प्रदर्शन किया है. ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज कैलम विडलर और टॉम स्ट्राकर 12-12 विकेट लेकर टॉप पांच गेंदबाजों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं वहीं, भारत के सौम्य कुमार पांडे 18 विकेट लेकर दूसरे स्थान पर हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया ने इस विश्व कप में एक भी मैच नहीं हारा है. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया का वेस्टइंडीज के साथ एक मुकाबला बेनतीजा रहा था.