ETV Bharat / sports

अंडर 19 विश्व कप के फाइनल में भारत से ऑस्ट्रेलिया भिड़ेगा या पाकिस्तान, आज हो जाएगा तय - अंडर 19 विश्व कप फाइनल

अंडर-19 विश्व कप का दूसरा सेमीफाइनल आज खेला जाएगा. इस सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया एक दूसरे का सामना करेंगी. जीतने वाली टीम 11 फरवरी को फाइनल में भारत से मुकाबले करेगी. पढ़ें पूरी खबर.......

ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान
ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 8, 2024, 8:53 AM IST

Updated : Feb 8, 2024, 10:39 AM IST

नई दिल्ली : अंडर 19 विश्व कप के पहले सेंमीफाइनल में भारत ने अफ्रीका को 2 विकेट से रौंदकर फाइनल में पहले ही प्रवेश कर लिया है. लेकिन, 11 फरवरी को फाइनल मुकाबले में भारत के सामने कौन सी टीम होगी इसका पता आज शाम तक चल जाएगा. अंडर 19 विश्व कप का दूसरा सेमीफाइनल आज पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा. इस मुकाबले में जीतने वाली टीम 11 फरवरी को भारत के साथ विश्व कप 2024 की ट्रॉफी के लिए लड़ेगी.

अंडर 19 विश्व कप के सेमीफाइनल 2 में वैसे तो दोनों टीमें मजबूत हैं. पाकिस्तान के गेंदबाजी अटैक के सामने किसी भी टीम ने अब तक 200 का आंकड़ा पार नहीं किया है. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज उबेद शाह का मानना है यह पाकिस्तान के लिए सकारात्मक चीज है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया भी कम मजबूत टीम नही है उसका भी गेंदबाजी अटैक काफी दमदार है.

दोनों टीमों ने इस टूर्नामेंट में अब तक एक भी मैच नहीं हारा है. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेले गए सुपर सिक्स के आखिरी मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकला था. अब दूसरे सेमीफाइनल में विरोधी टीम को रौंदकर फाइनल में कौन पहुंचता है यह देखना दिलचस्प होगा. भारतीय फैंस चाहते हैं कि फाइनल मुकाबले में भारत के सामने पाकिस्तान की टीम हो और, दो परस्पर विरोधी टीमों के बीच एक बार फिर फाइनल मुकाबला देखने को मिले. अगर ऐसा होता है तो 18 साल बाद दोनों टीमें खिताब के लिए जंग करेंगी.

भारत ने पहले सेमीफाइनल मुकाबले में अफ्रीका को करीबी मैच में 2 विकेट से हराया है. अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 244 रन बनाए. जिसको भारत ने 8 विकेट खोकर 48.5 ओवर में हासिल कर लिया. भारत की तरफ से कप्तान उदय सहारन ने 81 और सचिन दास ने 96 रन की पारी खेली थी. सचिन शतक लगाने से चूक गए थे. इस मैच के जीतने के साथ ही भारत ने 9वीं बार सेमीफाइनल में प्रवेश किया है.

संभावित प्लेइंग-11

ऑस्ट्रेलिया: ह्यूज वीबजेन (कप्तान), सैम फोंस्टस, हरजस सिंह, हैरी डिक्सन, रेयान हिक्स (विकेटकीपर), टॉम कैंपबेल, कैलम विडलर, रफ मैकमिलन, हरकीरत सिंह बाजवा, चार्जी एंडरसन, माहली बीयर्डमैन

पाकिस्तान: साद बेग (कप्तान और विकेटकीपर), शाहजेब खान, अजान अवैस, हारून अरशद, शमील हुसैन, अराफत मिन्हास, अली अस्फंद, उबैद शाह, मोहम्मद जीशान और अली रजा, अहमद हुसैन

यह भी पढ़ें : जसप्रीत बुमराह का दर्द आया बाहर, नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज बनने के बाद शेयर की भावुक स्टोरी

नई दिल्ली : अंडर 19 विश्व कप के पहले सेंमीफाइनल में भारत ने अफ्रीका को 2 विकेट से रौंदकर फाइनल में पहले ही प्रवेश कर लिया है. लेकिन, 11 फरवरी को फाइनल मुकाबले में भारत के सामने कौन सी टीम होगी इसका पता आज शाम तक चल जाएगा. अंडर 19 विश्व कप का दूसरा सेमीफाइनल आज पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा. इस मुकाबले में जीतने वाली टीम 11 फरवरी को भारत के साथ विश्व कप 2024 की ट्रॉफी के लिए लड़ेगी.

अंडर 19 विश्व कप के सेमीफाइनल 2 में वैसे तो दोनों टीमें मजबूत हैं. पाकिस्तान के गेंदबाजी अटैक के सामने किसी भी टीम ने अब तक 200 का आंकड़ा पार नहीं किया है. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज उबेद शाह का मानना है यह पाकिस्तान के लिए सकारात्मक चीज है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया भी कम मजबूत टीम नही है उसका भी गेंदबाजी अटैक काफी दमदार है.

दोनों टीमों ने इस टूर्नामेंट में अब तक एक भी मैच नहीं हारा है. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेले गए सुपर सिक्स के आखिरी मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकला था. अब दूसरे सेमीफाइनल में विरोधी टीम को रौंदकर फाइनल में कौन पहुंचता है यह देखना दिलचस्प होगा. भारतीय फैंस चाहते हैं कि फाइनल मुकाबले में भारत के सामने पाकिस्तान की टीम हो और, दो परस्पर विरोधी टीमों के बीच एक बार फिर फाइनल मुकाबला देखने को मिले. अगर ऐसा होता है तो 18 साल बाद दोनों टीमें खिताब के लिए जंग करेंगी.

भारत ने पहले सेमीफाइनल मुकाबले में अफ्रीका को करीबी मैच में 2 विकेट से हराया है. अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 244 रन बनाए. जिसको भारत ने 8 विकेट खोकर 48.5 ओवर में हासिल कर लिया. भारत की तरफ से कप्तान उदय सहारन ने 81 और सचिन दास ने 96 रन की पारी खेली थी. सचिन शतक लगाने से चूक गए थे. इस मैच के जीतने के साथ ही भारत ने 9वीं बार सेमीफाइनल में प्रवेश किया है.

संभावित प्लेइंग-11

ऑस्ट्रेलिया: ह्यूज वीबजेन (कप्तान), सैम फोंस्टस, हरजस सिंह, हैरी डिक्सन, रेयान हिक्स (विकेटकीपर), टॉम कैंपबेल, कैलम विडलर, रफ मैकमिलन, हरकीरत सिंह बाजवा, चार्जी एंडरसन, माहली बीयर्डमैन

पाकिस्तान: साद बेग (कप्तान और विकेटकीपर), शाहजेब खान, अजान अवैस, हारून अरशद, शमील हुसैन, अराफत मिन्हास, अली अस्फंद, उबैद शाह, मोहम्मद जीशान और अली रजा, अहमद हुसैन

यह भी पढ़ें : जसप्रीत बुमराह का दर्द आया बाहर, नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज बनने के बाद शेयर की भावुक स्टोरी
Last Updated : Feb 8, 2024, 10:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.