ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलिया चौथी बार बना अंडर-19 वर्ल्ड चैंपियन, भारत के छठी बार विश्व विजेता बनने के सपने को तोड़ा

ऑस्ट्रेलिया ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारत पर 79 रनों की बड़ी जीत हासिल कर चौथी बार खिताब पर अपना कब्जा जमाया. इसी के साथ भारत का आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पिछले साल से चला आ रहा ऑस्ट्रेलिया से हार का सिलसिला जारी रहा. पढे़ं पूरी खबर.

U19 WC 2024 Champions Australia
U19 WC 2024 Champions Australia
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 11, 2024, 9:34 PM IST

बेनोनी (दक्षिण अफ्रीका) : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां विलोमूर पार्क, बेनोनी में खेले गए अंडर-19 विश्व कप 2024 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 79 रन से हरा दिया. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने भारत के रिकॉर्ड छठी बार अंडर-19 वर्ल्ड चैंपियन बनने के सपने को तोड़ दिया और चौथी बार इस खिताब पर अपना कब्जा जमाया. ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 254 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया महज 174 के स्कोर पर ढेर हो गई और 79 रन से विश्व विजेता बनने से चूक गई.

ऑस्ट्रेलिया ने 79 रन से जीता मैच
ऑस्ट्रेलिया ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में 253 रन स्कोर किए. 254 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 43.5 ओवर में महज 174 के स्कोर पर सिमट गई और ऑस्ट्रेलिया ने चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम की. मैच में कंगारू गेंदबाजों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और भारतीय बल्लेबाजों को हाथ खोलने के ज्यादा मौके नहीं दिए. भारत के लचर प्रदर्शन का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि भारत के 7 खिलाड़ी मैच में दहाई का आंकड़ा तक पार नहीं कर पाए.

भारत की ओर से 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मुरुगन अभिषेक ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज आदर्श सिंह ने 41 रनों की पारी खेली. वहीं, मुशीर खान ने भी 21 रनों का योगदान दिया. इन तीनों के अलावा अन्य कोई भी खिलाड़ी कंगारू आक्रमण का सामना करने में नाकामयाब रहा. ऑस्ट्रेलिया की ओर से राफ मैकमिलन और महली बियर्डमैन ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट अपने नाम किए. कैलम विडलर को भी 2 सफलता हाथ लगी.

ऑस्ट्रेलिया से फाइनल में एक बार फिर से हार
पिछले साल से अब तक भारत तीन बार आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा है, इन सभी फाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से हुआ है और तीनों बार उसे हार का सामना करते हुए खिताब से हाथ धोना पड़ा है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023, क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के बाद अब अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारकर विश्व चैंपियन बनने का भारत का सपना एक बार फिर से टूट गया है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने खिताब जीतने की हैट्रिक लगाई है.

ये भी पढे़ं :-

बेनोनी (दक्षिण अफ्रीका) : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां विलोमूर पार्क, बेनोनी में खेले गए अंडर-19 विश्व कप 2024 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 79 रन से हरा दिया. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने भारत के रिकॉर्ड छठी बार अंडर-19 वर्ल्ड चैंपियन बनने के सपने को तोड़ दिया और चौथी बार इस खिताब पर अपना कब्जा जमाया. ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 254 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया महज 174 के स्कोर पर ढेर हो गई और 79 रन से विश्व विजेता बनने से चूक गई.

ऑस्ट्रेलिया ने 79 रन से जीता मैच
ऑस्ट्रेलिया ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में 253 रन स्कोर किए. 254 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 43.5 ओवर में महज 174 के स्कोर पर सिमट गई और ऑस्ट्रेलिया ने चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम की. मैच में कंगारू गेंदबाजों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और भारतीय बल्लेबाजों को हाथ खोलने के ज्यादा मौके नहीं दिए. भारत के लचर प्रदर्शन का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि भारत के 7 खिलाड़ी मैच में दहाई का आंकड़ा तक पार नहीं कर पाए.

भारत की ओर से 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मुरुगन अभिषेक ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज आदर्श सिंह ने 41 रनों की पारी खेली. वहीं, मुशीर खान ने भी 21 रनों का योगदान दिया. इन तीनों के अलावा अन्य कोई भी खिलाड़ी कंगारू आक्रमण का सामना करने में नाकामयाब रहा. ऑस्ट्रेलिया की ओर से राफ मैकमिलन और महली बियर्डमैन ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट अपने नाम किए. कैलम विडलर को भी 2 सफलता हाथ लगी.

ऑस्ट्रेलिया से फाइनल में एक बार फिर से हार
पिछले साल से अब तक भारत तीन बार आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा है, इन सभी फाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से हुआ है और तीनों बार उसे हार का सामना करते हुए खिताब से हाथ धोना पड़ा है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023, क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के बाद अब अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारकर विश्व चैंपियन बनने का भारत का सपना एक बार फिर से टूट गया है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने खिताब जीतने की हैट्रिक लगाई है.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.