ETV Bharat / sports

भारत ने U-19 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 2 विकेट से हराया, लगातार 5वीं बार फाइनल में बनाई जगह

टीम इंडिया सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 2 विकेट से हराकर आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई है. भारत की इस जीत के हीरो कप्तान उदय सहारन और सचिन धास रहे जिन्होंने (32/4) के स्कोर के बाद 5वें विकेट के लिए रिकॉर्ड रनों की साझेदारी कर मैच को भारत की झोली में डाल दिया. पढ़ें पूरी खबर.

india under-19 cricket team
भारत अंडर-19 क्रिकेट टीम
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 6, 2024, 10:18 PM IST

बेनोनी (दक्षिण अफ़्रीका) : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच यहां खेले गए आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमी फाइनल में भारत ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका को उसके घर में 2 विकेट से हरा दिया. उतार-चढाव से भरे हुए कांटे के इस मैच में डिफेंडिंग चैंपियन भारतीय टीम ने दबाव को बेहतर ढंग से हैंडल किया और आखिर में अफ्रीका को 2 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई.

लगातार 5वीं बार फाइनल में भारत
टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को सेमीफाइनल मैच में 2 विकेट से हराकर लगातार 5वीं बार आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड के फाइनल में जगह बनाई. फाइनल मैच रविवार, 11 फरवरी को खेला जाएगा. जहां भारत का सामना 8 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले सेमीफाइनल-2 की विजेता टीम से होगा.

उदय-सचिन रहे जीत के हीरो
भारत की इस जीत के हीरो कप्तान उदय सहारन और दाएं हाथ के बल्लेबाज सचिन धास रहे. 4 विकेट जल्दी गंवाने के बाद दबाव में बल्लेबाजी करने मैदान पर आए इन दोनों स्टार बल्लेबाजों ने 5वें विकेट के लिए 187 गेंद में रिकॉर्ड 171 रनों की साझेदारी कर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. हालांकि ये दोनों बल्लेबाज इस बड़े मैच में शतक बनाने से चूक गए. सचिन धास ने 95 गेंद में 96 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 1 छक्का जड़ा.

वहीं, कप्तान उदय सहारन ने 124 गेंद में 6 चौकों की मदद से 81 रनों की जुझारू पारी खेली. सहारन ने आखिरी तक 1 छोर संभाले रखा लेकिन स्कोर जब बराबरी पर था तब विनिंग रन लेने के चक्कर में वो रन आउट हो गए. फिर अगली ही गेंद पर राज लिम्बानी ने शानदार चौके लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी. लिमबानी ने 4 गेंद में 1 छक्का और 1 चौका जड़कर भारत की जीत सुनिश्चित की.

भारत को मिली खराब शुरुआत
दक्षिण अफ्रीका द्वारा दिए गए 245 के लक्ष्य का पीछे करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. भारत ने पारी की पहली गेंद पर ही सलामी बल्लेबाज आदर्श सिंह का विकेट गंवा दिया. फिर चौथे औवर की दूसरी गेंद पर स्टार बल्लेबाज मुशीर खान (4) भी सस्ते में आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए. अर्शिन कुलकर्णी भी कुछ खास नहीं कर सके और 12 रन बनाकर आउट हो गए. प्रियांशु मोलिया ने भी इस बड़े मैच में निराश किया और मात्र 5 रन बना पाए. एक समय पर भारत का स्कोर 11.2 ओवर में 4 विकेट पर 32 रन हो गया था. लेकिन इसके बाद उदय सहारन और सचिन धास ने भारतीय पारी को संभाल लिया.

दक्षिण अफ्रीका की पारी 50 ओवर में (244/7)
भारतीय कप्तान उदय सहारन ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. भारतीय गेंदबाजों ने अफ्रीकी बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर बनाने से रोका और उन्हें 244 के स्कोर पर रोक दिया. अफ्रीका की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज लुआन-ड्रे प्रिटोरियस ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए. रिचर्ड सेलेट्सवे ने भी 64 रन की पारी खेली. इन दोनों के अलावा अन्य कोई भी अफ्रीकी बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर सका. वहीं, भारत की ओर से तेज गेंदबाज राज लिंबानी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. मुशीर खान को 2 सफलता हाथ लगी. नमन तिवारी और सौम्य पांडे ने भी 1-1 विकेट अपने नाम किया.

ये भी पढ़ें :-

बेनोनी (दक्षिण अफ़्रीका) : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच यहां खेले गए आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमी फाइनल में भारत ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका को उसके घर में 2 विकेट से हरा दिया. उतार-चढाव से भरे हुए कांटे के इस मैच में डिफेंडिंग चैंपियन भारतीय टीम ने दबाव को बेहतर ढंग से हैंडल किया और आखिर में अफ्रीका को 2 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई.

लगातार 5वीं बार फाइनल में भारत
टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को सेमीफाइनल मैच में 2 विकेट से हराकर लगातार 5वीं बार आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड के फाइनल में जगह बनाई. फाइनल मैच रविवार, 11 फरवरी को खेला जाएगा. जहां भारत का सामना 8 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले सेमीफाइनल-2 की विजेता टीम से होगा.

उदय-सचिन रहे जीत के हीरो
भारत की इस जीत के हीरो कप्तान उदय सहारन और दाएं हाथ के बल्लेबाज सचिन धास रहे. 4 विकेट जल्दी गंवाने के बाद दबाव में बल्लेबाजी करने मैदान पर आए इन दोनों स्टार बल्लेबाजों ने 5वें विकेट के लिए 187 गेंद में रिकॉर्ड 171 रनों की साझेदारी कर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. हालांकि ये दोनों बल्लेबाज इस बड़े मैच में शतक बनाने से चूक गए. सचिन धास ने 95 गेंद में 96 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 1 छक्का जड़ा.

वहीं, कप्तान उदय सहारन ने 124 गेंद में 6 चौकों की मदद से 81 रनों की जुझारू पारी खेली. सहारन ने आखिरी तक 1 छोर संभाले रखा लेकिन स्कोर जब बराबरी पर था तब विनिंग रन लेने के चक्कर में वो रन आउट हो गए. फिर अगली ही गेंद पर राज लिम्बानी ने शानदार चौके लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी. लिमबानी ने 4 गेंद में 1 छक्का और 1 चौका जड़कर भारत की जीत सुनिश्चित की.

भारत को मिली खराब शुरुआत
दक्षिण अफ्रीका द्वारा दिए गए 245 के लक्ष्य का पीछे करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. भारत ने पारी की पहली गेंद पर ही सलामी बल्लेबाज आदर्श सिंह का विकेट गंवा दिया. फिर चौथे औवर की दूसरी गेंद पर स्टार बल्लेबाज मुशीर खान (4) भी सस्ते में आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए. अर्शिन कुलकर्णी भी कुछ खास नहीं कर सके और 12 रन बनाकर आउट हो गए. प्रियांशु मोलिया ने भी इस बड़े मैच में निराश किया और मात्र 5 रन बना पाए. एक समय पर भारत का स्कोर 11.2 ओवर में 4 विकेट पर 32 रन हो गया था. लेकिन इसके बाद उदय सहारन और सचिन धास ने भारतीय पारी को संभाल लिया.

दक्षिण अफ्रीका की पारी 50 ओवर में (244/7)
भारतीय कप्तान उदय सहारन ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. भारतीय गेंदबाजों ने अफ्रीकी बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर बनाने से रोका और उन्हें 244 के स्कोर पर रोक दिया. अफ्रीका की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज लुआन-ड्रे प्रिटोरियस ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए. रिचर्ड सेलेट्सवे ने भी 64 रन की पारी खेली. इन दोनों के अलावा अन्य कोई भी अफ्रीकी बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर सका. वहीं, भारत की ओर से तेज गेंदबाज राज लिंबानी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. मुशीर खान को 2 सफलता हाथ लगी. नमन तिवारी और सौम्य पांडे ने भी 1-1 विकेट अपने नाम किया.

ये भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.