साउथ अफ्रीका: अंडर 19 विश्व कप 2024 के सुपर 6 के अपने दूसरे मैच में टीम इंडिया नेपाल के साथ मैच खेल रही है. इस मैच से पहले इंडिया के कप्तान उदय सहारन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारत के कप्तान उदय सहारन ने टॉस जीतने के बाद कहा कि वो इस विकेट पर पहले खेल चुके हैं और इससे पूरी तरह वाखिफ हैं. इसको देखते हुए उन्होंने अपने गेंदबाजी लाइन-अप में एक बदलाव किया है. उन्होंने तेज गेंदबाज नमन तिवारी की जगह पर आराध्या शुक्ला को जगह दी है. उदय बड़े मैच से पहले अपनी बैंच स्ट्रेंथ को चैक करना चाहते हैं.
नेपाल के कप्तान देव खनाल ने टॉस हारने के बाद कहा कि विकेट बहुत अच्छा है. इस पर रन चेज करना आसान होगा. उन्होंने कहा कि दूसरी पारी में विकेट पर ज्यादा टर्न होगा और इससे हमारे स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलेगी. नेपाल ने अपनी टीम में 3 बदलाव किए हैं. अब उनके सामने भारत की मजबूत टीम की चुनौती है. भारत के लिए मुशीर खान, अर्शिनी कुलकर्णी बल्ले के साथ आग उगल रहे हैं तो वहीं, गेंद से नमन सौम्य कुमार पांड़े भी लगातार अपने जलवा बिखेर रहे हैं.
भारत और नेपाल की प्लेइंग 11
भारत: आदर्श सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, मुशीर खान, उदय सहारन (कप्तान), प्रियांशु मोलिया, सचिन धस, अरावेली अवनीश (विकेटकीपर), मुरुगन अभिषेक, राज लिम्बानी, सौम्य पांडे, आराध्या शुक्ला.
नेपाल: अर्जुन कुमल, दीपक बोहरा, उत्तम थापा मगर (विकेटकीपर), देव खनाल (कप्तान), बिशाल बिक्रम केसी, दीपक डुमरे, गुलसन झा, दीपेश कंदेल, सुभाष भंडारी, आकाश चंद, दुर्गेश गुप्ता.