सिंगापुर : त्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की स्टार भारतीय जोड़ी ने यहां चल रहे सिंगापुर ओपन (सुपर 750) टूर्नामेंट 2024 में धमाकेदार प्रदर्शन किया है. भारतीय जोड़ी ने गुरुवार को सिगापुर ओपन 2024 के प्री-क्वार्टर फाइनल में कोरिया की विश्व की नंबर 2 जोड़ी बेक ना हा/ली सो ही को हराकर सभी को चैंका दिया. शीर्ष भारतीय जोड़ी ने राउंड ऑफ 16 के रोमांचक मैच में कोरियाई जोड़ी को 21-9, 14-21, 21-15 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.
राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता महिला युगल जोड़ी त्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद ने खेल के शुरुआत से ही आक्रमण प्रदर्शन किया और पहला गेम 21-9 से जीतकर सभी को अपने इरादे जता दिए. दूसरे गेम में वर्ल्ड नंबर-2 कोरियाई जोड़ी ने जबरदस्त वापसी की और 14-21 से भारतीय जोड़ी को हरा दिया.
फिर आखिरी और निर्णायक गेम में दोनों जोड़ियों के बीच एक कांटे की टक्कर देखने को मिली. लेकिन, भारतीय जोड़ी ने तीसरे गेम को 21-15 से अपने नाम कर मुकाबले को जीतकर सिंगापुर ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.
बता दें कि, शुक्रवार को खेले जाने वाले क्वार्टर फाइनल में भारतीय जोड़ी का सामना एक अन्य कोरियाई जोड़ी किम सो यियोंग/कोंग ही योंग से होगा.
सिंगापुर ओपन के एक अन्य मुकाबले में दो बार की ओलंपिक पदक विजेता विश्व में 12वें नंबर की खिलाड़ी भारत की पीवी सिंधु दूसरे दौर में कड़े मुकाबले में 21-13,11-21, 20-22 से हारकर सिंगापुर ओपन से बाहर हो गईं.