ETV Bharat / sports

थॉमस कप में दिखा भारतीय पुरुष टीम का कमाल, थाईलैंड को 4-1 से दी मात - Thomas Cup 2024

Thomas Cup में भारतीय बैडमिंटन टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए थाइलैंड को हरा दिया है. इस दौरान लक्ष्य सेन चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी ने अपने-अपने मैच में जीत हासिल की. पढ़िए पूरी खबर..

Thomas Cup 2024
थॉमस कप 2024
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 27, 2024, 10:51 PM IST

Updated : Apr 27, 2024, 11:01 PM IST

नई दिल्ली: चीन के चेंग्दू में खेले जा रहे थॉमस कप की गत चैंपियन भारत ने ग्रुप ए में थाईलैंड पर 4-1 की शानदार जीत के साथ अपने खिताब को अपने नाम कर लिया है. शनिवार को हुए इन मैचों में भारत ने धमाकेदार प्रदर्शन किया और जीत हासिल की है. इससे दो साल पहले प्रतिष्ठित खिताब जीतकर इतिहास रचने वाले भारतीय पुरुष तब मुश्किल में दिखे जब एचएस प्रणॉय शुरुआती एकल मैच में 22-20, 21-14 से हार गए.

थॉमस कप में दिखा भारतीय पुरूषों का जलवा
इसके बाद चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की मैंस डबल्स जोड़ी ने कुछ दिक्कतों के बाद पीराचाई सुकफुन और पक्कापोन तेरारत्साकुल पर 21-19, 19-21, 21-16 से जीत दर्ज कर पलड़ा अपनी ओर भारी कर लिया. लक्ष्य सेन ने दबाव में रहते हुए पनोत्चाफोन तीरारत्साकुल को 21-12, 19-21, 21-16 से हराकर भारत को बढ़त दिला दी.

इसके बाद एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला के युगल संयोजन ने तनादोन पुनपनिच और वाचिरावित सोथोन को हराकर भारत की जीत पक्की कर दी. उन्होंने 21-19, 21-15 से जीत दर्ज की और इनकी जीत के साथ ही भारत 1-3 से आगे हो गया. किदंबी श्रीकांत ने भी अपना मैच 21-9 और 21-5 से जीत लिया. इसके साथ ही भारत ने 4-1 के साथ धमाकेदार जीत दर्ज कर ली.

महिला खिलाड़ियों ने भी जीत से की शुरुआत

इससे पहले भारतीय महिलाओं ने भी कमाल का खेल दिखाया और उबेर कप में विजयी शुरुआत की. एशियाई चैंपियन भारत ने शनिवार को चीन के चेंग्दू में ग्रुप ए मुकाबले में कनाडा पर 4-1 की शानदार जीत दर्ज की. भारतीय महिला अश्मिता चालिहा, प्रिया कोनजेंगबाम और श्रुति मिश्रा की जोड़ी, इशरानी बरुआ और अनमोल खरब को अपने मैचों में जीत हासिल हुईं. वहीं सिमरन सिंघी और रितिका ठाकर की जोड़ी को हार का समाना करना पड़ा.

ये खबर भी पढ़ें : भारतीय महिला टीम ने ग्रुप ए में कनाडा पर 4-1 से जोरदार जीत के साथ उबेर कप अभियान की शुरुआत की

नई दिल्ली: चीन के चेंग्दू में खेले जा रहे थॉमस कप की गत चैंपियन भारत ने ग्रुप ए में थाईलैंड पर 4-1 की शानदार जीत के साथ अपने खिताब को अपने नाम कर लिया है. शनिवार को हुए इन मैचों में भारत ने धमाकेदार प्रदर्शन किया और जीत हासिल की है. इससे दो साल पहले प्रतिष्ठित खिताब जीतकर इतिहास रचने वाले भारतीय पुरुष तब मुश्किल में दिखे जब एचएस प्रणॉय शुरुआती एकल मैच में 22-20, 21-14 से हार गए.

थॉमस कप में दिखा भारतीय पुरूषों का जलवा
इसके बाद चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की मैंस डबल्स जोड़ी ने कुछ दिक्कतों के बाद पीराचाई सुकफुन और पक्कापोन तेरारत्साकुल पर 21-19, 19-21, 21-16 से जीत दर्ज कर पलड़ा अपनी ओर भारी कर लिया. लक्ष्य सेन ने दबाव में रहते हुए पनोत्चाफोन तीरारत्साकुल को 21-12, 19-21, 21-16 से हराकर भारत को बढ़त दिला दी.

इसके बाद एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला के युगल संयोजन ने तनादोन पुनपनिच और वाचिरावित सोथोन को हराकर भारत की जीत पक्की कर दी. उन्होंने 21-19, 21-15 से जीत दर्ज की और इनकी जीत के साथ ही भारत 1-3 से आगे हो गया. किदंबी श्रीकांत ने भी अपना मैच 21-9 और 21-5 से जीत लिया. इसके साथ ही भारत ने 4-1 के साथ धमाकेदार जीत दर्ज कर ली.

महिला खिलाड़ियों ने भी जीत से की शुरुआत

इससे पहले भारतीय महिलाओं ने भी कमाल का खेल दिखाया और उबेर कप में विजयी शुरुआत की. एशियाई चैंपियन भारत ने शनिवार को चीन के चेंग्दू में ग्रुप ए मुकाबले में कनाडा पर 4-1 की शानदार जीत दर्ज की. भारतीय महिला अश्मिता चालिहा, प्रिया कोनजेंगबाम और श्रुति मिश्रा की जोड़ी, इशरानी बरुआ और अनमोल खरब को अपने मैचों में जीत हासिल हुईं. वहीं सिमरन सिंघी और रितिका ठाकर की जोड़ी को हार का समाना करना पड़ा.

ये खबर भी पढ़ें : भारतीय महिला टीम ने ग्रुप ए में कनाडा पर 4-1 से जोरदार जीत के साथ उबेर कप अभियान की शुरुआत की
Last Updated : Apr 27, 2024, 11:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.