नई दिल्ली: थाईलैंड मास्टर्स बीडब्ल्यूएफ सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय बैडमिंटन प्लेयर्स के लिए शुक्रवार और शनिवार का दिन मिला-जुला रहा. एक ओर भारत के कुछ बैंडमिंटन प्लेयर्स सेमीफाइन में जगह बनाने से चूक गए और हार कर बाहर हो गए तो वहीं, दूसरी ओर अश्मिता चालिहा ने पहली बार थाईलैंड मास्टर्स टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई लेकिन उन्हें सेमीफाइनल में हार के बाद फाइनल से बाहर होना पड़ गया है. इस टूर्नामेंट में भारत की चुनौती खत्म हो गई है.
अश्मिता चालिहा को सेमीफानल में मिली हार
थाईलैंड मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल मैच में भारतीय महिला बैडमिंटन प्लेयर अश्मिता चालिहा अच्छी खबर लेकर आईं. उन्होंने इंडोनेशियाई के ई. वार्डोयो को 21-14, 19-21, 21-13 को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी लेकिन उन्हें सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. उन्हें थाईलैंड की Supanida Katethong ने सीधे सेटों में 21-13, 21-12 से हराकर फाइनल की रेस से बाहर कर दिया है. इसके साथ ही अश्मिता चालिहा की चुनौती भी टूर्नामेंट में खत्म हो चुकी है.
जॉली और गायत्री हुई सेमीफाइनल से बाहर
भारत के लिए सेमीफाइनल की रेस में महिला डबल्स में ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी थी. इस जोड़ी को निराशा हाथ लगी और अपना मैच हारकर ये दोनों प्लेयर सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गए. भारतीय जोड़ी ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद का मैच थाईलैंड मास्टर्स में इंडोनेशियाई की जोड़ी फेब्रियाना द्विपुजि कुसुमा और अमलिया कहाया प्रतिवि के साथ हुआ. इस धमाकेदार मैच के पहले सेट में भारतीय जोड़ी को हार मिली, इसके बाद दूसरे सेट में इडोनेशिया की जोड़ी हार गई. इस मैच का अंतिम और फाइनल सेट इंडिया की जोड़ी हार गई और फेब्रियाना द्विपुजि कुसुमा और अमलिया कहाया प्रतिवि 12-21, 21-17, 21-23 से मैच अपने नाम कर लिया.
मिथुन मंजूनाथ भी हुए बाहर
भारत को मेंस सिंगल में मिथुन मंजूनाथ ने सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद थी लेकिन वो भी क्वार्टर फाइनल में आकर हार गए और टूर्नामेंट से बाहर हो गए. उन्होंने किंदाबी श्रीकांत को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी. मिथुन को सेमीफाइनल मैच में जगह बनाने के लिए डच प्लेयर मार्क कैलजौव को हराना था लेकिन उन्हें इस मैच में मार्क कैलजॉव के हाथों सीधे सेटों में 19-21, 15-21 से हार मिली और वो टूर्नामेंट से बाहर हो गए.