ETV Bharat / sports

श्रीलंका दौरे के लिए जल्द होगा टीम इंडिया का ऐलान, गंभीर ने रोहित, विराट और बुमराह को लेकर रखी खास मांग - IND vs SL - IND VS SL

India Tour of Sri Lanka: टीम इंडिया तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा करने वाली है. श्रीलंका में इंडियन क्रिकेट टीम 27 जुलाई से अपने अभियान की शुरुआत करेगी, जिसके लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द किया जा सकता है. पढ़िए पूरी खबर...

India Tour of Sri Lanka
गौतम गंभीर, विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह (ANI PHOTOS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 16, 2024, 12:55 PM IST

Updated : Jul 16, 2024, 1:32 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम 27 जुलाई से लेकर 7 अगस्त तक श्रीलंका का दौरा करने वाली है, जहां टीम को पहले 3 टी20 और फिर 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. इस दौरे से टीम इंडिया के नए कोच गौतम गंभीर अपना कार्यकाल संभालने वाले हैं. उनके साथ-साथ कोचिंग स्टाफ में कौन-कौन होगा इस दौरे से उसकी तस्वीर भी साफ हो जाएगी. मीडिया रिपोट्स की मानें तो इस दौरे के लिए टीम इंडिया के दल का ऐलान मंगलवार या बुधवार तक किया जा सकता है. उससे पहले भारत के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर के बीच एक मीटिंग होने की संभावना है.

गंभीर की रोहित कोहली और बुमराह को लेकर बड़ी मांग
आपको बता दें कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि भारत के हेड कोच गौतम गंभीर चाहते हैं कि, श्रीलंका के खिलाफ वनडे टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह को रखा जाए और ये सभी सीनियर खिलाड़ी वनडे सीरीज खेलें. जबकि रोहित, विराट और बुमराह को बीसीसीआई और चयनकर्ता आराम देना चाहते हैं. ये सभी खिलाड़ी 3 से 6 हफ्ते के लिए आराम चाहते हैं. इन सभी खिलाड़ियों ने हाल ही में अमेरिका और वेस्टइंडीज का दौरा किया जहां पर भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी दिलाई. अब गंभीर की बात को चयनकर्ता कितना तवज्जो देते हैं ये देखना दिलचस्प होगा.

team India
रोहित शर्मा और विटा कोहली (IANS PHOTOS)

क्या वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होंगे हार्दिक पाड्या
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से आराम चाहते हैं. वो निजी कारणों के चलते वनडे टीम का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने बीबीसीआई से गुहार लगाई है. अब अगर हार्दिक पांड्या श्रीलंका के खिलाफ नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह कौन लेगा ये एक बड़ा सवाल है.

team India
हार्दिक पांड्या (IANS PHOTOS)

हार्दिक और राहुल हो सकते हैं कप्तान
बीसीसीआई और चयनकर्ता श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के हार्दिक पांड्या को कप्तान बना सकते हैं, जबकि वनडे सीरीज के लिए केएल राहुल को कप्तानी सौंपी जा सकती है. गौतम गंभीर केएल राहुल के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स में बतौर मेंटर मौजूद थे ऐसे में वो राहुल को कप्तानी मिलने से खुश नजर आ सकते हैं. अब श्रीलंका दौरे के लिए कैसी टीम होगी और किन खिलाड़ियों को मौका मिलेगा और कौनसे खिलाड़ी बाहर होंगे. ये तो टीम का ऐलान होने के बाद ही पता चलेगा.

भारत बनाम श्रीलंका टी20I अपडेटेड शेड्यूल

  • पहला टी20I : 27 जुलाई
  • दूसरा टी20I : 28 जुलाई
  • तीसरा टी20I : 30 जुलाई

भारत बनाम श्रीलंका अपडेटेड वनडे सीरीज शेड्यूल

  • पहला वनडे : 2 अगस्त
  • दूसरा वनडे : 4 अगस्त
  • तीसरा वनडे : 7 अगस्त

ये सभी टी20 मैच श्रीलंका पल्लेकेले स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होंगे.

ये खबर भी पढ़ें : श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया के शेड्यूल में हुआ बदलाव, जानिए अब कब खेले जाएंगे मैच

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम 27 जुलाई से लेकर 7 अगस्त तक श्रीलंका का दौरा करने वाली है, जहां टीम को पहले 3 टी20 और फिर 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. इस दौरे से टीम इंडिया के नए कोच गौतम गंभीर अपना कार्यकाल संभालने वाले हैं. उनके साथ-साथ कोचिंग स्टाफ में कौन-कौन होगा इस दौरे से उसकी तस्वीर भी साफ हो जाएगी. मीडिया रिपोट्स की मानें तो इस दौरे के लिए टीम इंडिया के दल का ऐलान मंगलवार या बुधवार तक किया जा सकता है. उससे पहले भारत के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर के बीच एक मीटिंग होने की संभावना है.

गंभीर की रोहित कोहली और बुमराह को लेकर बड़ी मांग
आपको बता दें कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि भारत के हेड कोच गौतम गंभीर चाहते हैं कि, श्रीलंका के खिलाफ वनडे टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह को रखा जाए और ये सभी सीनियर खिलाड़ी वनडे सीरीज खेलें. जबकि रोहित, विराट और बुमराह को बीसीसीआई और चयनकर्ता आराम देना चाहते हैं. ये सभी खिलाड़ी 3 से 6 हफ्ते के लिए आराम चाहते हैं. इन सभी खिलाड़ियों ने हाल ही में अमेरिका और वेस्टइंडीज का दौरा किया जहां पर भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी दिलाई. अब गंभीर की बात को चयनकर्ता कितना तवज्जो देते हैं ये देखना दिलचस्प होगा.

team India
रोहित शर्मा और विटा कोहली (IANS PHOTOS)

क्या वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होंगे हार्दिक पाड्या
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से आराम चाहते हैं. वो निजी कारणों के चलते वनडे टीम का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने बीबीसीआई से गुहार लगाई है. अब अगर हार्दिक पांड्या श्रीलंका के खिलाफ नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह कौन लेगा ये एक बड़ा सवाल है.

team India
हार्दिक पांड्या (IANS PHOTOS)

हार्दिक और राहुल हो सकते हैं कप्तान
बीसीसीआई और चयनकर्ता श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के हार्दिक पांड्या को कप्तान बना सकते हैं, जबकि वनडे सीरीज के लिए केएल राहुल को कप्तानी सौंपी जा सकती है. गौतम गंभीर केएल राहुल के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स में बतौर मेंटर मौजूद थे ऐसे में वो राहुल को कप्तानी मिलने से खुश नजर आ सकते हैं. अब श्रीलंका दौरे के लिए कैसी टीम होगी और किन खिलाड़ियों को मौका मिलेगा और कौनसे खिलाड़ी बाहर होंगे. ये तो टीम का ऐलान होने के बाद ही पता चलेगा.

भारत बनाम श्रीलंका टी20I अपडेटेड शेड्यूल

  • पहला टी20I : 27 जुलाई
  • दूसरा टी20I : 28 जुलाई
  • तीसरा टी20I : 30 जुलाई

भारत बनाम श्रीलंका अपडेटेड वनडे सीरीज शेड्यूल

  • पहला वनडे : 2 अगस्त
  • दूसरा वनडे : 4 अगस्त
  • तीसरा वनडे : 7 अगस्त

ये सभी टी20 मैच श्रीलंका पल्लेकेले स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होंगे.

ये खबर भी पढ़ें : श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया के शेड्यूल में हुआ बदलाव, जानिए अब कब खेले जाएंगे मैच
Last Updated : Jul 16, 2024, 1:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.