ETV Bharat / sports

WATCH: तबला वादक शरद दांडगे ने अनोखे अंदाज में टी20 वर्ल्ड कप विनिंग टीम को दी बधाई - Team India

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 3, 2024, 6:48 PM IST

Updated : Jul 3, 2024, 8:27 PM IST

Indian Cricket Team: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर्स को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद तबला वादक शरद दांडगे ने अनोखे अंदाज में बधाई दी है. पढ़िए पूरी खबर...

Sharad Dandge
शरद कुमार दांडगे (ETV Bharat)

औरंगाबाद: भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीता है. अब देश को गौरवान्वित करने वाली टीम गुरुवार को स्वदेश लौटेगी. उनका पूरे देश में स्वागत किया जाएगा. शहर के मशहूर तबला वादक शरद कुमार दांडगे ने भी टीम का स्वागत अनोखे अंदाज में किया.अलग-अलग राज्य अलग-अलग संस्कृति वाला हमारा देश है. राज्यों, प्रांतों की तरह इसका संगीत भी अलग है. अनन्त बोलियों की भूमि प्रसिद्ध है. इसलिए उन्होंने तबला बजाकर विभिन्न संस्कृतियों के गीतों को एक साथ बांधते हुए क्रिकेट खिलाड़ियों को बधाई दी है.

शरद कुमार दांडगे (ETV bharat)

तबला भेदभाव नहीं करता है. विभिन्न राज्यों के खिलाड़ी एक साथ आकर एक टीम बनाते हैं. देश सभी प्रांतों को जोड़ता है. भारतीय टीम विश्व विजेता बनी. देश में उनका अभिनंदन और स्वागत किया जा रहा है. अनोखे अंदाज में स्वागत करने के लिए प्रसिद्ध तबला वादक शरद दांडगे द्वारा तबले के माध्यम से विभिन्न राज्यों के वाद्ययंत्र बजाकर वादकों का स्वागत किया गया. संगीत को कोई जाति समाज नहीं देखता. यह राज्यों और देशों की सीमाओं के पार सभी को एक साथ लाता है.

अत: तबले के माध्यम से उस राज्य के संगीत की प्रस्तुति कर वादक का अनोखा स्वागत किया जाता था. रोहित शर्मा महाराष्ट्र से, सूर्यकुमार यादव के लिए ड्रम, उत्तराखंड से ऋषभ पंत, उत्तर भारत से हर्षदीप सिंह, विराट कोहली, कुलदीप यादव, शिवम दुबे के लिए पंजाबी ड्रम, शरद दांडगे ने तबले की मदद से अपने राज्य के वाद्ययंत्र ढोलकी, पखावज, मृदंग बजाने वाले रवींद्र जड़ेजा, हार्दिक पंड्या समेत गुजरात के सभी खिलाड़ियों को अनोखी बधाई दी.

उनका तबला बजाने का अनोखा अंदाज है. तबले के माध्यम से भारतीय संस्कृति के सभी संगीत वाद्ययंत्रों को बजाने की उनकी कला प्रसिद्ध है. उनका वाद्य कार्यक्रम 'ओम पंचनद' लोकप्रिय है. उनका नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स जैसी विश्व रिकॉर्ड संस्थाओं में दर्ज हो चुका है. उन्हें कई पुरस्कार मिल चुके हैं. उन्होंने अपने अंदाज में भारतीय टीम का स्वागत किया है. उन्होंने इस बार भी जताया कि भारतीय टीम भी ऐसा ही करेगी.

यह भी पढ़ें : तूफान में अभी भी फंसी हुई है टीम इंडिया, बीसीसीआई बारबाडोस से निकालने का बना रही प्लान

औरंगाबाद: भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीता है. अब देश को गौरवान्वित करने वाली टीम गुरुवार को स्वदेश लौटेगी. उनका पूरे देश में स्वागत किया जाएगा. शहर के मशहूर तबला वादक शरद कुमार दांडगे ने भी टीम का स्वागत अनोखे अंदाज में किया.अलग-अलग राज्य अलग-अलग संस्कृति वाला हमारा देश है. राज्यों, प्रांतों की तरह इसका संगीत भी अलग है. अनन्त बोलियों की भूमि प्रसिद्ध है. इसलिए उन्होंने तबला बजाकर विभिन्न संस्कृतियों के गीतों को एक साथ बांधते हुए क्रिकेट खिलाड़ियों को बधाई दी है.

शरद कुमार दांडगे (ETV bharat)

तबला भेदभाव नहीं करता है. विभिन्न राज्यों के खिलाड़ी एक साथ आकर एक टीम बनाते हैं. देश सभी प्रांतों को जोड़ता है. भारतीय टीम विश्व विजेता बनी. देश में उनका अभिनंदन और स्वागत किया जा रहा है. अनोखे अंदाज में स्वागत करने के लिए प्रसिद्ध तबला वादक शरद दांडगे द्वारा तबले के माध्यम से विभिन्न राज्यों के वाद्ययंत्र बजाकर वादकों का स्वागत किया गया. संगीत को कोई जाति समाज नहीं देखता. यह राज्यों और देशों की सीमाओं के पार सभी को एक साथ लाता है.

अत: तबले के माध्यम से उस राज्य के संगीत की प्रस्तुति कर वादक का अनोखा स्वागत किया जाता था. रोहित शर्मा महाराष्ट्र से, सूर्यकुमार यादव के लिए ड्रम, उत्तराखंड से ऋषभ पंत, उत्तर भारत से हर्षदीप सिंह, विराट कोहली, कुलदीप यादव, शिवम दुबे के लिए पंजाबी ड्रम, शरद दांडगे ने तबले की मदद से अपने राज्य के वाद्ययंत्र ढोलकी, पखावज, मृदंग बजाने वाले रवींद्र जड़ेजा, हार्दिक पंड्या समेत गुजरात के सभी खिलाड़ियों को अनोखी बधाई दी.

उनका तबला बजाने का अनोखा अंदाज है. तबले के माध्यम से भारतीय संस्कृति के सभी संगीत वाद्ययंत्रों को बजाने की उनकी कला प्रसिद्ध है. उनका वाद्य कार्यक्रम 'ओम पंचनद' लोकप्रिय है. उनका नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स जैसी विश्व रिकॉर्ड संस्थाओं में दर्ज हो चुका है. उन्हें कई पुरस्कार मिल चुके हैं. उन्होंने अपने अंदाज में भारतीय टीम का स्वागत किया है. उन्होंने इस बार भी जताया कि भारतीय टीम भी ऐसा ही करेगी.

यह भी पढ़ें : तूफान में अभी भी फंसी हुई है टीम इंडिया, बीसीसीआई बारबाडोस से निकालने का बना रही प्लान
Last Updated : Jul 3, 2024, 8:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.