नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के विश्व विजेता कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों लंदन में छुट्टियां मना रहे हैं. इस दौरान हिटमैट शुक्रवार को विंबलडन का सेमीफाइनल मैच देखने के लिए पहुंचे, जहां से उनकी तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. बता दें कि रोहित शर्मा ने 17 साल बाद भारत को दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप जीताया है, इसके साथ ही उन्होंने भारत को 11 साल बाद कोई आईसीसी ट्रॉफी दिलाई है. अब ये विश्व विजेता कप्तान अपने परिवार संग लंदन में सुकून के पल बिता रहा है.
Peach of a captain👀 Rohit Sharma at #Wimbledon 2024 pic.twitter.com/00F2iLDPjM
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) July 13, 2024
विंबलडन में पहुंचे रोहित शर्मा
बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में रोहित शर्मा काफी हैंडसम लग रहे हैं. रोहित ग्रे सूट कलर के सूट में, नीले रंग की शर्ट और मैरून रंग की टाई लगाकर काफी हैंडसम लग रहे थे. रोहित को विंबलडन में देख उनके फैंस काफी खुश नजर आए और सोशल मीडिया पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी देते हुए नजर आए. दरअसल कप्तान रोहित शर्मा शुक्रवार को हुए विंबलडन के पुरुष एकल सेमीफाइनल मैच को देखने के लिए पहुंचे. इस दौरान कप्तान रॉयल बॉक्स में बैठे हुए नजर आए. रोहित ग्रास कोर्ट ग्रैंड स्लैम में मौजूद सितारों के बीच आकर्षण का केंद्र रहे. विंबलडन के आधिकारिक एक्स हैंडल से रोहित शर्मा का की तस्वीरों के साथ पोस्ट शेयर किया.
Welcome to #Wimbledon, Rohit Sharma 👋🏏 pic.twitter.com/9JtzTMvXzp
— Wimbledon (@Wimbledon) July 12, 2024
ये हस्तियां भी पहुंच चुकीं हैं विंबलडन
रोहित शर्मा की कप्तानी में 29 जून को दक्षिण अफ्रीका को भारत ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में 7 रनों से हराया था. अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में खेले गए इस वर्ल्ड कप के चैंपियन रोहित शर्मा ने विंबलडन में मैच के दौरान रॉयल बॉक्स में एक संदेश भी लिखा. रोहित से पहले सचिन तेंदुलकर, रवि शास्त्री, सिद्धार्थ और कायरा भी विंबलडन के मैच देखने पहुंचे थे.
THE AURA OF CAPTAIN ROHIT 🐐 pic.twitter.com/2Rmx2wXcx6
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 12, 2024
THE SWAG OF ROHIT SHARMA 🥶
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 12, 2024
- Wimbledon calling him " t20i world cup winning captain"....!!! pic.twitter.com/NmAYGokbez