नई दिल्ली : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड टी20 विश्व कप के लिए जमकर कमर कस रहा है. विश्व कप से पहले वह किसी भी खिलाड़ी के लिए कोई बहाना नहीं छोड़ना चाहता है. अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों की हौंसला अफजाई करने के लिए बड़ी रिवार्ड प्राइज की घोषणी की है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अघ्यक्ष मोहसिन नकवी ने विश्व कप की तैयारियों का जायजा लेते हुए खिलाड़ियों से मुलाकात की.
मोहसिन नकवी ने कहा अगर पाकिस्तान क्रिकेट टीम विश्व कप जीतती है तो हर खिलाड़ी को 1 लाख डॉलर इनाम के रूप में देगी. यह घोषणा उन्होंने पाकिस्तान के कैंप में जाकर की. 1 लाख डॉलर की पाकिस्तानी रुपये में बात करें तो यह 2 करोड़ 75 लाख रुपये से ज्यादा होता है.
बता दें कि पीसीबी इस बार पाकिस्तान को विश्व कप जिताने के लिए पिछली कमियों को दूर करने पर लगा हुआ है. वनडे विश्व कप में खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर जमकर सवाल उठे थे उसके लिए पीसीबी ने खिलाड़ियों की आर्मी ट्रेनिंग कराई है. वहीं, खिलाड़ियों में आपसी कलह और टीम में मनमुटाव की स्थिति के लिए भी उसने आर्मी ट्रेनिंग का सहारा लिया है.
इससे पहले पीसीबी 2 पाकिस्तानी खिलाड़ियों का विश्व कप के लिए संन्यास वापस करा चुका है. पाक के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर और इमाद वसीम संन्यास ले चुके थे. पीसीबी ने उनको मनाकर टी20 विश्व कप के लिए तैयार किया. हालांकि, पीसीबी ने अब तक विश्व कप के लिए अपने स्क्वाड़ की घोषणा नहीं की है.