नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को टी20 विश्व कप 2024 में 6 रनों से धूल चटाई. इस मैच में भारत के लिए ऋषभ पंत, अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन के बारे में उसने टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने बात की है. चहल टीवी के इस वीडियो को बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर शेयर किया है.
अक्षर पटेल ने खोला बड़ा राज
इस वीडियो की शुरुआत में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल नजर आ रहे हैं. वो कहते हैं कि चहल टीवी की वापसी हुई है न्यूयॉर्क में, हमारे साथ हैं आज मैच के तीन सितारे सिराज, अक्षर और ऋषभ पंत. चहल सबसे पहले अक्षर पूछते हैं कि, बापू पहले आप बताएं कि आपको जब पता चला कि आप 4 नंबर पर बल्लेबाजी करने जाने वाले हैं, तो आपने क्या प्लान बनाया. इस पर अक्षर ने कहा, प्लानिंग का मौका था नहीं जब मैं मैदान पर बल्लेबाजी करने के लिए गया. मैं जब क्रीज पर गया तो हमारे लिए आसाना था क्योंकि हमारे कप्तान साहब जो हैं (पंत दिल्ली कैपिटल्स में कप्तान) मुझे क्रिकेट के बारे में कुछ नहीं बोल रहे थे. वो बस मस्ती मजाक कर रहे थे. वो हर बॉल पर मुझे कुछ न कुछ बता रहे थे. उन्हें पता था कि मैं हर बॉल पर इजी हो जाउंगा. इसके बाद चहल कहते हैं कि बॉलिंग का बताएं आपने जो इमाद को बॉल डालीं. प्लान यही था कि मुझे मिडविकेट की ओर छक्का नहीं खाना है. मुझे उसकी रेंज में गेंद नहीं डालनी है.
पंत ने की खुलकर बात
चहल पंत से पूछते हैं कि आपने शुरुआत में 2 विकेट गिरने के बाद रन बनाए तो आपकी क्या प्लानिंग थी और क्या माइंड में चल रहा था. इस पर पंत कहते हैं कि, नहीं कुछ चल नहीं रहा था, बस यही था कि पॉजिटिव माइंडसेट रखना है और जितना सिंपल हो उतना सिंपल रखना है. इंडिया पाकिस्तान मैच काफी प्रेशर वाला होता है, फिर बापू अंदर आया और हम दोनों आपस में बात करके काफी सहज हो रहे थे. हम ज्यादा हालात के बारे में सोच ही नहीं रहे थे. अभी वर्ल्ड कप शुरू हुआ है. बस अच्छा करने पर फोकस है.
सिराज ने बताई बड़ी बात
चहल अंत में सिराज से पूछते हैं आपने अच्छी बैटिंग की आपके क्या प्लान थे. इस पर सिराज कहते हैं कि, उससे पहले मैंने नेट्स पर काफी बैटिंग की है. मैं आईपीएल में भी बहुत प्रैक्टिस किया. जितने भी टेलेंडर्स होते हैं उनके द्वारा बनाए गए रन काफी अहम होते हैं, लास्ट में पता चल गया कि वो कितने जरूरी थे मेरे 7 रन, बहुत ही खुश हूं उन 7 रनों को बनाकर और मैच जीते बहुत ही अच्छा. बॉलिंग में मेरा एक ही प्लान था कि सिंपल रखूं और गेंद को एक जगह ही डालता रहूं, जिससे बल्लेबाज गलती करे.