नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विराट वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर सर वेस्ले हॉल से मुलाकात करते हुए नजर आ रहे हैं. ये वीडियो बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम का है, जहां पर टीम इंडिया अभ्यास कर रही थी. इस अभ्यास सत्र के दौरान विराट ने वेस्ले हॉल के साथ मुलाकात की, इस मुलाकात के दौरान उन्होंने विराट को एक खास तोहफा भी दिया.
कोहली से की शतक का शतक लगाने की मांग
सर वेस्ले हॉल ने विराट कोहली से कहा, 'मैंने कई महान खिलाड़ियों को बल्लेबाजी करते देखा है, आप उनमें से एक हैं. मैं आपके करियर और आंकड़ों को देख रहा हूं, कुछ और शतक बनाइए और 100 शतक पूरे कीजिए'. इसके बाद किंग कोहली ने उन्हें हां में जवाब दिया. आपको बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली ने तीन फॉर्मेट को मिलाकर शतकों का अर्धशतक पूरा किया था.
वेस्ले ने कोहली को अपनी आत्मकथा 'आंसरिंग द कॉल: द एक्स्ट्राऑर्डिनरी लाइफ ऑफ सर वेस्ले हॉल' की एक प्रति भेंट की, जिसे वीडियो में विराट उनसे रिसीव करते हुए नजर आ रहे हैं. सर वेस्ले हॉल अब 86 वर्ष के हो चुके हैं, वो दाएं हाथ के तेज गेंदबाज थे और उन्होंने 48 टेस्ट मैचों में 192 विकेट लिए थे. उन्होंने 1958 में मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था.
रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम को गुरुवार को अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 का अपना पहला मैच खेलने वाली है. अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से पहले टीम के दूसरे अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया. विराट के बाद सर वेस्ले हॉल ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी मुलाकात की है. इसके साथ ही उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन करने के लिए हौसला भी बढ़ाया है.