ETV Bharat / sports

विराट और पंत का टी20 विश्व कप खेलना पक्का, इस धांसू तेज गेंदबाज की हो सकती है एंट्री - रिपोर्ट - T20 WC 2024 - T20 WC 2024

टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और आक्रमक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को जगह मिलना पक्का है. पढ़िए पूरी खबर...

Virat Kohli and Rishabh Pant
Virat Kohli and Rishabh Pant
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 9, 2024, 4:51 PM IST

Updated : Apr 9, 2024, 5:28 PM IST

नई दिल्ली: टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत 2 जून से होने वाली है. अमेरिका और वेस्ट इंडीज में होने वाले इस टूर्नामेंट में अब 2 महीने से भी कम का समय बचा है. ऐसे में सभी देशों की टीम ने इसके लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दीं हैं. ऐसे में भारतीय चयनकर्ताओं ने भी अपनी टी20 विश्व कप 2024 की टीम बनाना शुरू कर दिया है. चयनकर्ता आईपीएल 2024 में ज्यादातर मैचों में पहुंच रहे हैं. उनका उद्देश्य टी20 विश्व कप में शामिल किए जाने वाले खिलाड़ियों और उनके प्रदर्शन पर नजर रखना है.

विश्व कप के लिए अप्रैल के अंतिम हफ्ते से लेकर मई के पहले हफ्ते तक सभी टीमें अपने दल का ऐलान कर सकती हैं. 1 मई तक आईसीसी के पास सभी टीमों की लिस्ट पहुंच जाएगी और उसमें एक हफ्ते तक बदलाव का समय होगा. ऐसे में क्रिकबज की एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें कई बड़े खुलासे किए गए हैं और बताया गया है कि टी20 विश्व कप 2024 की टीम में किन-किन खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है. इस लिस्ट में मंयक यादव एक चौंकाने वाला नाम हैं.

विराट होंगे टी20 विश्व कप की टीम का हिस्सा
विराट कोहली इन दिनों आईपीएल 2024 में धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं. वो 5 मैचों में 1 शतक और 2 अर्धशतकों के साथ 316 रन बनाकर टॉप स्कोरर बने हुए हैं. उनके दमदार प्रदर्शन के बाद उनको टी20 विश्व कप की टीम में जगह मिलना पूरी तरह तय हैं. अब क्रिकबज की रिपोर्ट ने भी दावा किया है कि विराट टी20 विश्व कप की टीम का हिस्सा होंगे.

पंत को विश्व कप टीम में मिल सकती है जगह
ऋषभ पंत का साल 30 दिसंबर 2022 को हुआ था. इसके बाद पंत के घुटने के सर्जरी हुई थी और वो क्रिकेट के मैदान से पूरी तरह दूर हो गए थे. अब पंत ने आईपीएल 2024 में वापसी कर ली हैं. वो इस सीजन शानदार लय में नजर आ रहे हैं और अब तक हुए 5 मैचों में 2 अर्धशतकों के साथ 153 रन बना चुके हैं. इसके अलावा वो विकेट के पीछे भी शानदार कीपिंग कर रहे हैं. पंत ने इस शानदार प्रदर्शन के बाद टी20 विश्व कप की टीम में जगह बनाने के लिए दमदार दावेदारी पेश कर दी है. अब आगे आने वाले मैचों में उनकी फिटनेस को देखकर उनको टीम में जगह दी जा सकती है. क्रिकबज की रिपोर्ट की माने तो पंत को टी20 विश्व कप की टीम में बतौर विकेटकीपर जगह मिल सकती है.

ये खिलाड़ी भी होंगे टीम का हिस्सा
क्रिकबज की रिपोर्ट की माने तो, टी20 विश्व कप की टीम में कप्तान रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली भारत के टॉप 3 बल्लेबाज होंगे. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह भी टीम का हिस्सा होंगे. गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह टीम का हिस्सा होंगे. इसके साथ ही आईपीएल 2024 में अपनी तेज गति से बल्लेबाजों की गिल्लियां बिखेरने वाले लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव पर भी चयनकर्ता नजर रखे हुए हैं. उनके बेहतरीन प्रदर्शन के बाद चयनकर्ता उनको भी टीम में जगह दे सकते हैं.

ये खबर पढ़ें : वापसी की राह पर मोहम्मद शमी, जानिए कब तक मैदान पर खेलते हुए आ सकते हैं नजर

नई दिल्ली: टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत 2 जून से होने वाली है. अमेरिका और वेस्ट इंडीज में होने वाले इस टूर्नामेंट में अब 2 महीने से भी कम का समय बचा है. ऐसे में सभी देशों की टीम ने इसके लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दीं हैं. ऐसे में भारतीय चयनकर्ताओं ने भी अपनी टी20 विश्व कप 2024 की टीम बनाना शुरू कर दिया है. चयनकर्ता आईपीएल 2024 में ज्यादातर मैचों में पहुंच रहे हैं. उनका उद्देश्य टी20 विश्व कप में शामिल किए जाने वाले खिलाड़ियों और उनके प्रदर्शन पर नजर रखना है.

विश्व कप के लिए अप्रैल के अंतिम हफ्ते से लेकर मई के पहले हफ्ते तक सभी टीमें अपने दल का ऐलान कर सकती हैं. 1 मई तक आईसीसी के पास सभी टीमों की लिस्ट पहुंच जाएगी और उसमें एक हफ्ते तक बदलाव का समय होगा. ऐसे में क्रिकबज की एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें कई बड़े खुलासे किए गए हैं और बताया गया है कि टी20 विश्व कप 2024 की टीम में किन-किन खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है. इस लिस्ट में मंयक यादव एक चौंकाने वाला नाम हैं.

विराट होंगे टी20 विश्व कप की टीम का हिस्सा
विराट कोहली इन दिनों आईपीएल 2024 में धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं. वो 5 मैचों में 1 शतक और 2 अर्धशतकों के साथ 316 रन बनाकर टॉप स्कोरर बने हुए हैं. उनके दमदार प्रदर्शन के बाद उनको टी20 विश्व कप की टीम में जगह मिलना पूरी तरह तय हैं. अब क्रिकबज की रिपोर्ट ने भी दावा किया है कि विराट टी20 विश्व कप की टीम का हिस्सा होंगे.

पंत को विश्व कप टीम में मिल सकती है जगह
ऋषभ पंत का साल 30 दिसंबर 2022 को हुआ था. इसके बाद पंत के घुटने के सर्जरी हुई थी और वो क्रिकेट के मैदान से पूरी तरह दूर हो गए थे. अब पंत ने आईपीएल 2024 में वापसी कर ली हैं. वो इस सीजन शानदार लय में नजर आ रहे हैं और अब तक हुए 5 मैचों में 2 अर्धशतकों के साथ 153 रन बना चुके हैं. इसके अलावा वो विकेट के पीछे भी शानदार कीपिंग कर रहे हैं. पंत ने इस शानदार प्रदर्शन के बाद टी20 विश्व कप की टीम में जगह बनाने के लिए दमदार दावेदारी पेश कर दी है. अब आगे आने वाले मैचों में उनकी फिटनेस को देखकर उनको टीम में जगह दी जा सकती है. क्रिकबज की रिपोर्ट की माने तो पंत को टी20 विश्व कप की टीम में बतौर विकेटकीपर जगह मिल सकती है.

ये खिलाड़ी भी होंगे टीम का हिस्सा
क्रिकबज की रिपोर्ट की माने तो, टी20 विश्व कप की टीम में कप्तान रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली भारत के टॉप 3 बल्लेबाज होंगे. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह भी टीम का हिस्सा होंगे. गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह टीम का हिस्सा होंगे. इसके साथ ही आईपीएल 2024 में अपनी तेज गति से बल्लेबाजों की गिल्लियां बिखेरने वाले लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव पर भी चयनकर्ता नजर रखे हुए हैं. उनके बेहतरीन प्रदर्शन के बाद चयनकर्ता उनको भी टीम में जगह दे सकते हैं.

ये खबर पढ़ें : वापसी की राह पर मोहम्मद शमी, जानिए कब तक मैदान पर खेलते हुए आ सकते हैं नजर
Last Updated : Apr 9, 2024, 5:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.