नई दिल्ली : न्यूजीलैंड के अनुभवी के तेज गेंदबाज टिम साउथी को आईसीसी ने कड़ी फटकार लगाई है. बुधवार को खेले गए वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 विश्व कप ग्रुप सी के मुकाबले में लेवल 1 का अपराध करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने उन्हें दोषी माना है.
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, साउथी को खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहायक कर्मियों के लिए ICC की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के उल्लंघन का दोषी पाया गया, जो 'अंतर्राष्ट्रीय मैच के दौरान क्रिकेट उपकरण या कपड़े, ग्राउंड उपकरण या फिक्स्चर और फिटिंग के दुरुपयोग' से संबंधित है.
ICC के बयान में कहा गया है, 'न्यूजीलैंड के खिलाड़ी टिम साउथी को बुधवार को त्रिनिदाद में ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी में वेस्टइंडीज के खिलाफ ICC पुरुष T20 विश्व कप 2024 ग्रुप सी मैच के दौरान ICC आचार संहिता के लेवल 1 का उल्लंघन करने के लिए आधिकारिक फटकार लगाई गई है.
जिस घटना के लिए साउथी को दंडित किया गया, उसमें तेज गेंदबाज ने 150 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आउट होने के बाद पवेलियन लौटते समय हैड सैनिटाइजर डिस्पेसर तोड दिया था. साउथी ने सजा स्वीकार कर ली और उनके खाते में एक डिमेरिट अंक जोड़ दिया गया क्योंकि यह 24 महीने की अवधि में उनका पहला अपराध था.
न्यूजीलैंड ने T20 विश्व कप 2024 में खराब प्रदर्शन किया है क्योंकि वे अपने पहले दो मैचों में अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. साथ ही, यह 2014 के बाद पहला मौका होगा जब न्यूजीलैंड T20 विश्व कप के सेमीफाइनल में नहीं खेलेगा.