नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड की टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में भिड़ने वाली हैं. इसके लिए भारतीय क्रिकेट टीम गयाना पहुंच चुकी है, भारत की सेंट लूसिया से गयाना तक की यात्रा का वीडियो बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो में टीम इंडिया सेंट लूसिया में अपने होटल से पहले बस में बैठकर एयरपोर्ट जाती है और फिर फ्लाइट लेकर गयाना पहुंच जाती है.
इस वीडियो में टीम के लेग स्पिरन युजवेंद्र चहल बता रहे हैं कि हम गयाना के लिए जा रहे हैं, हम वहां पर 3 बजे तक पहुंच जाएंगे. इसके बाद गयाना एयरपोर्ट पर कप्तान रोहित शर्मा को प्लेन में हंसते हुए नजर आ रहे हैं. इसके बाद सभी टीम के खिलाड़ी प्लेन से उतरते हुए भी नजर आ रहे हैं. इस दौरान गयाना पहुंचने पर भारतीय फैंस उनका तिरंगे के साथ स्वागत करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान टीम का ढोल बजाकर भी स्वागत किया जा रहा है, जिसकी आवाज वीडियो में सुनाई दे रही हैं.
St. Lucia ✅#TeamIndia have reached Guyana ✈️ for the Semi-final clash against England! 👍 👍#T20WorldCup | #INDvENG pic.twitter.com/p4wqfZ4XUw
— BCCI (@BCCI) June 26, 2024
भारत और इंग्लैंड के बीच 27 जून (गुरुवार) को भारतीय समयानुसार राज 8 बजे से सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा. इन दोनों टीमों के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का सेमीफाइनल मैच खेला गया था. जहां पर इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था. अब भारतीय टीम इंग्लैंड से मिली उस हार का बदला लेना चाहेगी.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज.