नई दिल्ली: भारत ने टी20 विश्व कप 2024 से पहले अपना अभ्यास सत्र शुरू कर दिया है और खिलाड़ी दो बैचों में न्यूयॉर्क में पहुंच चुके हैं. पहले बैच के खिलाड़ियों ने बुधवार को अभ्यास शुरू किया और उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें भी साझा कीं. यशस्वी जायसवाल ने भी सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर अपलोड की और सूर्यकुमार यादव ने युवा बल्लेबाज पर मजेदार चुटकी ली.
सूर्या ने लिए जायसवाल से मजे
यशस्वी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में एक तस्वीर साझा की, जिसमें बैकग्राउंड में एक बगीचा दिखाई दे रहा है. उन्होंने न्यूयॉर्क की सड़कों पर घूमते हुए तस्वीर क्लिक की. हालांकि, सूर्यकुमार यादव ने एक मजेदार जवाब दिया, जिसने सभी को हंसा दिया. उन्होंने लिखा, 'संभाल के. गार्डन में घूमेगा तो पता है ना क्या होगा'.
रोहित को याद कर किया कमेंट
सूर्यकुमार यादव की टिप्पणी टीम की अगुआई करते हुए रोहित की टिप्पणी से संबंधित थी. उन्हें स्टंप माइक पर 'कोई भी गार्डन में घूमेगा...' कहते हुए सुना गया था. भारतीय कप्तान ने यह टिप्पणी इंग्लैंड के खिलाफ विजाग टेस्ट में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान की थी. रोहित ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर 'गार्डन में घूमने वाले बंदे' शीर्षक से एक पोस्ट भी अपलोड की थी.
आयरलैंड और पाकिस्तान से भिड़ेगा भारत
टी20 विश्व कप से पहले भारतीय टीम ने न्यूयॉर्क में प्रशिक्षण सत्र शुरू कर दिया है. टीम दो बैचों में यूएसए पहुंची और वे 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ मैच के साथ अपने अभियान की शुरुआत करेंगे. इसके बाद टीम 9 जून को पाकिस्तान से दो-दो हाथ करती हुई नजर आएंगी. भारतीय टीम 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद टीम इंडिया के लिए आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म करना चाहेगी.