ETV Bharat / sports

ब्रोवार्ड स्टेडियम में खराब व्यवस्थाओं के कारण लगातार तीसरा मैच रद्द, गावस्कर ने ICC को सुनाई खरी-खोटी - T20 World Cup 2024

IND VS CAN Match abandoned due to wet outfield : भारत और कनाडा के बीच फ्लोरिडा में खेले जाने वाले मैच को गीले मैदान के चलते रद्द करना पड़ा. इसे लेकर अब दिग्गज सुनील गावस्कर ने आईसीसी को जमकर लताड़ लगाई है. पढे़ं पूरी खबर.

Central Broward Stadium Lauderhill
ब्रोवार्ड स्टेडियम, लॉडरहिल (AP Photo)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 15, 2024, 11:04 PM IST

Updated : Jun 15, 2024, 11:10 PM IST

लॉडरहिल (फ्लोरिडा) : भारत और कनाडा के बीच खेले जाने वाला टी20 वर्ल्ड कप का 33वां मैच बारिश के कारण धुल गया. यह मैच लॉडरहिल स्थित सेंट्रल ब्रोवार्ड स्टेडियम में खेला जाना था. लेकिन बारिश की वजह से मैदान गीला था, जिसके कारण बिना टॉस हुए ही इस मैच को रद्द करना पड़ा. मैच के दौरान बारिश नहीं हुई. लेकिन मैदान स्टाफ संसाधनों की कमी के कारण गीले आउट-फील्ड को सूखा नहीं पाया. इसे लेकर अब दिग्गज सुनील गावस्कर को खरी खोटी सुनाई है.

गावस्कर ने आईसीसी को लगाई लताड़
लॉडरहिल में गीले आउट-फील्ड के कारण भारत और कनाडा के बीच होने वाला मुकाबला शुरू तक नहीं हो पाया. इसे लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने आईसीसी को लताड़ लगाई है. गावस्कर ने कहा है कि, 'आईसीसी को ऐसे मैचों की मेजबानी नहीं करनी चाहिए जहां पूरे मैदान को ढकने के लिए कवर न हों. आप पिच को ढककर मैदान के अन्य हिस्सों को गीला नहीं होने दे सकते'.

पूरे मैदान को ढ़कने के लिए कवर्स तक नहीं
फ्लोरिडा मे 11 जून से लेकर लगातार बारिश हो रही है. लेकिन ब्रोवार्ड स्टेडियम की व्यवस्थाएं इतनी लचर हैं कि यहां पूरे मैदान को ढ़कने तक के लिए कवर्स उपलब्ध नहीं थे. इतनी भारी बारिश के दौरान सिर्फ पिच पर कवर्स डाले गए. संसाधनों की कमी के कारण पूरे मैदान को एकदम से सूखाना आसान नहीं था. इसलिए आज के मैच को भी रद्द करना पड़ा. गौर करने वाली बात यह है कि आज के मैच के दौरान एक बूंद भी बारिश नहीं हुई.

फ्लोरिडा में 3 मैच बारिश से धुले
फ्लोरिडा में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 4 मैच शेड्यूल थे. जिनसे से 3 मैच बारिश के कारण रद्द हो चुके हैं. वहीं, एक आखिरी मैच पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच होना है. यह मैच रविवार को खेला जाएगा. बारिश के कारण इस मैच के होने की संभावना भी बेहद कम हैं.

ये भी पढे़ं :-

लॉडरहिल (फ्लोरिडा) : भारत और कनाडा के बीच खेले जाने वाला टी20 वर्ल्ड कप का 33वां मैच बारिश के कारण धुल गया. यह मैच लॉडरहिल स्थित सेंट्रल ब्रोवार्ड स्टेडियम में खेला जाना था. लेकिन बारिश की वजह से मैदान गीला था, जिसके कारण बिना टॉस हुए ही इस मैच को रद्द करना पड़ा. मैच के दौरान बारिश नहीं हुई. लेकिन मैदान स्टाफ संसाधनों की कमी के कारण गीले आउट-फील्ड को सूखा नहीं पाया. इसे लेकर अब दिग्गज सुनील गावस्कर को खरी खोटी सुनाई है.

गावस्कर ने आईसीसी को लगाई लताड़
लॉडरहिल में गीले आउट-फील्ड के कारण भारत और कनाडा के बीच होने वाला मुकाबला शुरू तक नहीं हो पाया. इसे लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने आईसीसी को लताड़ लगाई है. गावस्कर ने कहा है कि, 'आईसीसी को ऐसे मैचों की मेजबानी नहीं करनी चाहिए जहां पूरे मैदान को ढकने के लिए कवर न हों. आप पिच को ढककर मैदान के अन्य हिस्सों को गीला नहीं होने दे सकते'.

पूरे मैदान को ढ़कने के लिए कवर्स तक नहीं
फ्लोरिडा मे 11 जून से लेकर लगातार बारिश हो रही है. लेकिन ब्रोवार्ड स्टेडियम की व्यवस्थाएं इतनी लचर हैं कि यहां पूरे मैदान को ढ़कने तक के लिए कवर्स उपलब्ध नहीं थे. इतनी भारी बारिश के दौरान सिर्फ पिच पर कवर्स डाले गए. संसाधनों की कमी के कारण पूरे मैदान को एकदम से सूखाना आसान नहीं था. इसलिए आज के मैच को भी रद्द करना पड़ा. गौर करने वाली बात यह है कि आज के मैच के दौरान एक बूंद भी बारिश नहीं हुई.

फ्लोरिडा में 3 मैच बारिश से धुले
फ्लोरिडा में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 4 मैच शेड्यूल थे. जिनसे से 3 मैच बारिश के कारण रद्द हो चुके हैं. वहीं, एक आखिरी मैच पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच होना है. यह मैच रविवार को खेला जाएगा. बारिश के कारण इस मैच के होने की संभावना भी बेहद कम हैं.

ये भी पढे़ं :-

Last Updated : Jun 15, 2024, 11:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.