नई दिल्ली : टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 50वां मुकाबला साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच खेला गया यह मुकाबला एक तरह से क्वार्टरफाइनल था जीतने वाली टीम को सीधे सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करना था. इस मुकाबले में द.अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को बारिश से बाधित मैच में 3 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 8 विकेट खोकर 135 का स्कोर लगाया. जिसके जवाब में अफ्रीका ने बारिश से बाधित मैच में 5 गेंद शेष रहते 7 विकेट खोकर स्कोर अपने नाम कर लिया. मार्क जॉनसन ने विजयी छक्का लगाकर मैच जिताया. इस हार के साथ ही वेस्टइंडीज वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है.
वेस्टइंडीज की तरफ से रॉस्टन चेस ने अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 42 गेंदों में 2 छक्के और 3 चौकों की मदद से सबसे ज्यादा 52 रन बनाए. इसके बाद केले मायर्स ने 34 गेंदों में 35 रन की पारी खेली जिसमें 2 छक्के और 3 चौके शामिल थे. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा कोई भी खास योगदान नहीं दे सका. कप्तान रोमन पावेल और निकोलस पूरन 1, शाय होप और शेर्फाने रुदरफोर्ड 0 और आंद्रे रसेल 15 रन पर आउट हुए.
साउथ अफ्रीका की तरफ से तबरेज शम्सी ने सबसे ज्यादा विकेट लिए. शम्सी ने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट झटके. वहीं, मार्को जान्सेन, एडन मार्करम, केशव महाराज और कगिसो रबाडा ने एक-एक विकेट लिया. शम्सी को उनके इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
वेस्टइंडीज के 135 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका को 12 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा. रीजा हेनरिक दूसरे ओवर में अपनी पहली गेंद पर रसेल का शिकार हो गए. उसके बाद अफ्रीका ने 2 ओवर में 15 रन बना लिए थे तभी बारिश ने मैच में खलल डाला और रोकना पड़ा.
उसके बाद मैच जब शुरु हुआ तो उसमे तीन ओवर के साथ रनों को घटा दिया गया. अफ्रीका जब दोबारा बल्लेबाजी करने उतरी तो उसके 90 गेंदों में 108 रन की जरूरत थी. साउथ अफ्रीका ने इस लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने 6 विकेट खोए. हालांकि, लगातार विकेट गिरने से एक टाइम पर वेस्टइंडीज मजबूत स्थिति में आ गई थी और 7 विकेट गिरने के बाद अफ्रीका को 1 ओवर में 5 रनों की जरूरत थी जानसेन ने छक्का मारकर मैच को अफ्रीका की झोली में डाल दिया.
प्रोटियाज की तरफ से त्रिस्टान स्टब्स ने 27 गेंदों में सबसे ज्यादा 29 रन बनाए. इसके अलावा हेनरिक क्लासेन 10 गेंदों में 22 और एडन मार्करम 15 गेंदों में 18 डेविड मिलर 4, मार्को जानसेन ने नाबाद 21 रन बनाए.
साउथ अफ्रीका अपना संभवत: भारत के साथ खेलेगी. क्योंकि, उसने दूसरे स्थान पर क्वालीफाई किया है और भारत के नंबर 1 पर क्वालीफाई करने की संभावना है. ऐसे में पहले नंबर वाली टीम का मुकाबला दूसरे नंबर वाली टीम से होगा.