नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 2 जून (रविवार) से होने वाली है. इस बार टूर्नामेंट अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जाने वाला है. इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं. भारतीय क्रिकेट टीम को भी इस बार वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीतने का हकदार माना जा रहा है. लेकिन इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले टीम इंडिया के वर्तमाना कप्तान रोहित शर्मा और भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है. गांगुली ने एक निजी संस्थान से बात करते हुए कहा है कि उन्हें रोहित और कोहली दोनों पर भरोसा है.
रोहित पर मुझे भरोसा है - गांगुली
सौरव गांगुली ने रोहित शर्मा के बारे में बात करते हुए कहा कि, 'रोहित शर्मा इस खेल के महान खिलाड़ी हैं. रोहित ने वनडे विश्व कप में जो किया और टीम को जिस तरह की शुरुआत दिलाई. उससे मुझे पूरा भरोसा है कि वह इस टी20 विश्व कप में भी वही करेंगे. मैं उनके फॉर्म को लेकर चिंतित नहीं हूं, उन्होंने दुनिया भर में रन का अंबार लगाया है. वो एक निश्चित रूप से भारत के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे'.
विराट कोहली महान खिलाड़ी हैं - गांगुली
सौरव गांगुली ने विराट कोहली के बारे में बात करते हुए कहा कि, 'मैं इस टी20 विश्व कप में विराट कोहली के साथ ओपनिंग के लिए जाना चाहूंगा. मैं चाहता हूं कि विराट उसी तरह बल्लेबाजी करें जैसे उन्होंने आरसीबी के लिए आईपीएल 2024 में की थी. उन्हें आजादी के साथ बल्लेबाजी करनी होगी. वो खुलकर बल्लेबाजी करेंगे तो टीम के लिए अच्छा होगा. वो एक महान खिलाड़ी हैं'.