नई दिल्ली : टी20 वर्ल्ड कप के 19वें मुकाबले में स्कॉटलैंड ने ओमान के को हराकर पहली जीत दर्ज की है. रविवार को खेले गए इस मुकाबले में ओमान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 150 रनों का स्कोर बनाया जिसके जवाब में स्कॉटलैंड ने इस स्कोर को 13.1 ओवर में 41 गेंद शेष रहते 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी ओमान की तरफ से सलामी बल्लेबाज प्रतीक अठावले ने अर्धशतकीय पारी खेली. प्रतीक ने 40 गेंदों में 2 छक्के और 5 चौकों की मदद से 54 रन बनाए. इसके अलावा ओमान के बल्लेबाज अयान खान ने भी बेहतरीन पारी खेलते हुए 39 गेंदों में 41 रन बनाए. इन दोनों बल्लेबाजों की पारी की बदौलत ओमान 20 ओवर में 150 का स्कोर खड़ा कर पाई. इसके अलावा नसीम खुशी 10, आकिब इलयास 16, जीशान मकसूद 3, खालिद काइल 5, और मेहरान खान ने 13 रन का योगदान दिया.
151 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड ने शुरू से ही आक्रमक रवैया अपनाया और मुकाबले को लगभग 8 ओवर शेष रहते जीत लिया. उनके बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलन ने 31 गेंदों में 61 रन की तेज तर्रार और अतिशी पारी खेली. इसके अलावा जॉर्ज मुनसे ने 20 गेंदों में 41 रन की पारी खेली. जिसमें 4 छक्के और 2 चौके शामिल थे. वहीं, माइकल जॉन्स और कप्तान रिकी बेरिंगटन ने 16 और 13 रन की पारी खेली. ब्रेंडन मैकुलन को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर प्लेयर ऑफ द मै च चुना गया.