नई दिल्ली : टी20 विश्व कप के सभी फॉर्मेट खेलने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम उपलब्धियों की भरमार है. आयरलैंड के खिलाफ जैसे ही भारतीय टीम ने जीत हासिल की वैसे ही, रोहित शर्मा ने धोनी को पछाड़ते हुए एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है.
दरअसल, रोहित शर्मा भारत को टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा जीत दिलाने वाले कप्तान बन गए हैं. रोहित की कप्तानी में भारत ने बुधवार को 42वीं टी20 जीत हासिल की है. इससे पहले यह रिकॉर्ड भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के नाम था जिन्होंने 41 टी20 मैचों में भारत को जीत दिलाई है. इसके साथ भी भारतीय कप्तान की क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में 300 जीत भी हो गई है. हालांकि, वह इस मामले में एमएस धोनी को पीछे नहीं छोड़ पाए हैं.
इसके अलावा भारतीय कप्तान ने इस मैच में कई और बड़ी उपलब्धियां हासिल की है. रोहित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 600 छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी हो गए हैं और इस रिकॉर्ड के आसपास कोई भी खिलाड़ी नहीं है. इसके अलावा रोहित के टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1000 रन भी पूरे हो गए है इस मैच से पहले वह इस रिकॉर्ड से 37 रन दूर थे. टी20 वर्ल्ड कप में रोहित 1000 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय और तीसरे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बन गए हैं.
इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में रोहित शर्मा के 4000 रन भी पूरे हो गए है और सबसे तेज 4000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी हो गए हैं. वहीं, रोहित आईसीसी के लिमिट ओवर के टूर्नामेंट में सबसे तेज 100 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी हो गए हैं. आयरलैंड के खिलाफ यह मुकाबले रोहित शर्मा के लिए कई उपलब्धियों से भरा हुआ रहा.
भारतीय टीम अपना अगला मुकाबला 9 जून को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. जहां, उसे इस प्रतिष्ठित और हाईप्रोफाइल मुकाबले में जीत की उम्मीद होगी.