नई दिल्ली: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया की नई जर्सी को पहले ही लॉन्च कर दी गई है. लेकिन अब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ऑफिशियल किट पार्टनर एडिडास के साथ मिलकर एक बार फिर नई जर्सी को लॉन्च किया गया है. दरअसल गुजरात के अहमदबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फैंस के सामने नई जर्सी को पेश किया गया.
इंडिया की प्रैक्टिस और ट्रेवल किट आई सामने
इस कार्यक्रम का एक वीडियो बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट किया है. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए बीसीसीआई ने लिखा, 'अब हमारी टीम का नए रंगों में स्वागत करने का समय आ गया है. टीम इंडिया की टी20 जर्सी रोहित शर्मा, जय शाह और आधिकारिक किट पार्टनर एडिडास पेश करते हुए'. इस वीडियो में टीम इंडिया की प्रैक्टिस जर्सी भी नजर आ रही है, जो ब्लू कलर की है. इसके साथ ही इस विश्व कप के लिए टीम इंडिया की ट्रैवल किट भी सामने आई है, जो वाइट कलर की है, जिसमें रोहित शर्मा नजर आ रहे हैं.
इस वीडियो में स्टेडियम के अंदर की फोटो गैलरी भी दिखाई गई, जहां पर जय शाह और रोहित शर्मा जर्सी के साथ दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान वहां पर भारतीय क्रिकेट टीम की कई सारी तस्वीरें नजर आ रही है, जिसमें टीम इंडिया की जीत के अगल-अलग पल तस्वीरों में कैद दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान टीम की कई अलग-अलग ड्रेस की तस्वीरें भी नजर आ रही हैं.
कब खेलेगी टीम इंडिया अपना पहला मैच
भारतीय क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप 2024 में अपना पहला मैच 5 जून को खेलेगी, जहां वो आयरलैंड के साथ खेलती हुई नजर आएगी. इसके साथ ही 9 जून को न्यूयॉर्क में पाकिस्तान के साथ भारतीय टीम भिडेगी. रोहित शर्मा के अलावा टीम में विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी शामिल हैं.