नई दिल्ली : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में क्वालिफाई करने के लिए पाकिस्तान का पूरा गणित बिगड़ा हुआ है. भारतीय टीम ग्रुप ए से सुपर-8 स्टेज के लिए क्वालिफाई कर चुकी है. पड़ोसी देश की टीम सुपर-8 स्टेज में क्वालिफाई करने के लिए अपना अगला मैच जीतने के साथ आयरलैंड और यूएसए वाले मुकाबले पर भी निर्भर है. जानिए 3 महत्वपूर्ण बातें जिससे पाकिस्तान का सुपर-8 में पहुंचना मुश्किल है.
यूएसए का हारना जरूरी
दरअसल, पाकिस्तान ने अभी तक तीन मुकाबले खेले हैं और एक मुकाबला जीता है, अभी उसका आयरलैंड के खिलाफ एक मुकाबला बाकी है. सुपर-8 में क्वालिफाई करने के लिए यूएसए का आयरलैंड के खिलाफ हारना बहुत जरूरी है अगर वह जीत जाती है तो उसके 6 अंक हो जाएंगे और वह सुपर-8 के लिए क्वालिफाई कर जाएगी. ऐसे में पाकिस्तान अपना आखिरी मुकाबला जीत भी ले तो भी उसका सफर वहीं, समाप्त हो जाएगा.
बारिश हुई को पाक के लिए बनेगी काल
इन सबसे पहले पाकिस्तान की उम्मीदों को एक और झटका लग सकता है. क्योंकि, आयरलैंड बनाम यूएसए के बीच होने वाले मुकाबले में बारिश की उम्मीद है. यह मुकाबला फ्लोरिडा में खेला जाएगा. अगर यह मुकाबला रद्द हुआ तो दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिया जाएगा और यूएसए 5 अंको के साथ क्वालिफाई कर जाएगी. क्योंकि पाकिस्तान सिर्फ 4 अंक तक ही पहुंच सकती है.
आयरलैंड-पाक मुकाबले में बारिश हुई तो होगी बाहर
इतना ही नहीं, अगर यूएसए आयरलैंड के खिलाफ हार भी जाती है और पाकिस्तान बनाम आयरलैंड के बीच मुकाबले में बारिश होती है और वह रद्द होता है तो भी पाकिस्तान बाहर हो जाएगी. क्योंकि, रद्द होने की स्थिति में दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेगा और पाकिस्तान सिर्फ 3 अंक तक पहुंच पाएगी और 4 अंको के साथ यूएसए क्वालीफाई कर जाएगा.
पाकिस्तान को फिलहाल अपना आखिरी मैच तो जीतना ही है. इसके साथ उसे मैच के दौरान बारिश न होने, यूएसए के अपना आखिरी मैच हारने की दुआ करनी होगी.