नई दिल्ली : ट्रैक्टर बेचकर पाकिस्तान को सपोर्ट करने आया पाक फैन एक बार फिर चर्चा में है. इस बार वह भारत की जीत पर बड़ा खुश नजर आया और सूर्याकुमार यादव की जमकर तारीफ की. दरअसल भारत बनाम पाक मैच के बाद एक पाकिस्तानी सपोर्टर काफी दुखी था उसने बताया था कि वह न्यूयॉर्क में टीम को सपोर्ट करने के लिए अपना ट्रेक्टर 3000 डॉलर में बेचकर आया था और पाकिस्तान के प्रदर्शन ने उसके पैसे बर्बाद करा दिए.
अब भारत बनाम यूएसए के बीच मुकाबले में टीम इंडिया की जीत के बाद वह फैन काफी खुश नजर आया. उसने कहा कि भारत ने मेरे पैसे वसूल करा दिए. पाक फैन ने मैच के बाद एएनआई को बताया, "मैंने भारत बनाम पाकिस्तान मैच देखने के लिए अपना ट्रैक्टर 3000 डॉलर में बेच दिया, जिसमें हम हार गए. मैं बहुत निराश था. लेकिन जनता ने मेरा बहुत अच्छा समर्थन किया. मुझे इतने अच्छे संदेश आए कि मुझे लगा कि आज मुझे भारत को समर्थन करना चाहिए. सूर्या ने आज मेरा दिल जीत लिया, ट्रैक्टर के पैसे इंडिया ने वसूल करवा दिए.
बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भारत की जीत के बाद, उसी प्रशंसक ने कहा था कि , "मैंने 3000 अमेरिकी डॉलर का टिकट पाने के लिए अपना ट्रैक्टर बेच दिया है. जब हमने भारत का स्कोर देखा, तो हमें नहीं लगा कि हम यह गेम हारने वाले हैं. हमें लगा कि यह एक हासिल करने योग्य स्कोर है. खेल हमारे हाथ में था लेकिन बाबर आज़म के आउट होने के बाद लोग निराश हो गए. मैं आप सभी (भारतीय प्रशंसकों) को बधाई देता हूं.
बुधवार को, यूएसए के खिलाफ जीत के बाद इस फैन ने भारत की जमकर तारीफ की. इतना ही नहीं बाबर आजम को छोड़ यह पाकिस्तानी सूर्याकुमार यादव का फैन हो गया. इस मुकाबले को जीतने के बाद भारत ने सुपर-8 स्टेज के लिए क्वालीफाई कर लिया है.