नई दिल्ली: भारत बनाम पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सबसे धमाकेदार मैचों में से एक होने वाला है. इन दोनों टीमों की टक्कर देखने के लिए फैंस हमेशा ही उत्सुक होते हैं, फैंस के अलावा देश और दुनिया भर के क्रिकेटर भी इन दोनों टीमों के बीच होने वाली दिलचस्प जंग को देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड दिखाई देते हैं. ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी बड़ी बात बोली है.
भारत और पाकिस्तान ने आखिरी बार टी20 मैच 2022 टी20 वर्ल्ड कप में खेला था, जहां भारत ने रोमांचक मैच में पाकिस्तान को विराट कोहली की बेहतरीन बल्लेबाजी के चलते धूल चटाई थी. उस मैच को याद करते हुए मोहम्मद शमी ने कहा, 'टी20 विश्व कप 2022 में ऑस्ट्रेलिया के एमसीजी में हुआ, भारत बनाम पाकिस्तान मैच मेरे जीवन का सर्वश्रेष्ठ मैच था. विराट कोहली ने 82* रन बनाए और उन्होंने अंत तक संघर्ष किया और भारत को मैच जिताया था'.
ऐसे में शमी ने साफ कर दिया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ मैच उनके जीवन का सबसे बड़ा मैच है. शमी को अंतिम बार आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच में खलते हुए देखा गया था. इसके बाद वो चोट के चलते टीम से बाहर रहे. उन्होंने मार्च में अपनी एड़ी की चोट की सर्जरी कराई थी. अब वो फिटनेस पाने के लिए एनसीए में पसीना बहा रहे हैं. शमी अगर फिट होते तो वो भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का हिस्सा हो सकते थे.