नई दिल्ली : वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में खेले जा रहे आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. भारत ने भी शनिवार को नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयॉर्क में खेले गए अपने एकमात्र वार्म-अप मैच में बांग्लादेश को 60 रन से हराया. टीम इंडिया को अपने अगले 3 ग्रुप स्टेज के मुकाबले इसी मैदान पर खेलने हैं. इससे पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने न्यूयॉर्क की स्लो पिच को लेकर बल्लेबाजों को चेताया है.
न्यूयॉर्क में बल्लेबाजी आसान नहीं
भारत के पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर मोहम्मद कैफ ने भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए वार्म-अप मैच के बाद न्यूयॉर्क की पिच को लेकर बल्लेबाजों की कड़ी चेतावनी दी है. कैफ के अनुसार न्यूयॉर्क में बल्लेबाजी करना आसान नहीं होगा. यहां आईपीएल जैसी कंडीशन नहीं होगी.
कैफ ने एक्स पर पोस्ट किया, 'अगर न्यूयॉर्क में पिचें ऐसी ही रहीं, तो बल्लेबाजी मुश्किल होगी. स्पॉन्जी बाउंस, स्लो और बड़ा आउटफील्ड, बॉल की मूवमेंट- यहां सिर्फ तकनीक वाले बल्लेबाज ही रन बना पाएंगे. यह निश्चित रूप से आईपीएल नहीं है'.
वार्म-अप मैच में दिखी स्लो आउटफील्ड
भारत और बांग्लादेश के बीच शनिवार को न्यूयॉर्क में खेले गए वार्म-अप मैच में स्लो आउटफील्ड के कारण 20-30 कम रन स्कोर हुए. मैच की पहली ही गेंद पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कवर्स के ऊपर से उठाकर शॉट मारा. लेकिन स्लो आउटफील्ड के कराण गेंद बाउंड्री लाइन से कुछ इंच पहले ही रुक गई. वहीं, स्पॉन्जी बाउंस के कारण गेंद उतनी पिच पर पड़कर तेजी से बल्ले पर नहीं आ रही थी जितनी कि सूखी पिच पर आती है.
भारत को न्यूयॉर्क में खेलने है 3 ग्रुप स्टेज मैच
टीम इंडिया को नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयॉर्क में अपने 3 महत्वपूर्ण ग्रुप-स्टेज मैच खेलने हैं. टीम इंडिया इस मैदान पर 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ मैच से अपने अभियान की शुरुआत करेगी. इसके बाद 9 जून को चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से महामुकाबला खेलेगी. फिर 12 जून को यूएसए के खिलाफ खेलेगी. ऐसे में इस मैदान की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए बल्लेबाजों को खेलना होगा.