नई दिल्ली : न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने सोमवार को पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए अनोखा रिकॉर्ड बना डाला. न्यूजीलैंड ने पीएनजी को 78 रन पर आउट कर 12.2 ओवर में इस स्कोर को हासिल कर लिया. इस मुकाबले में लॉकी फर्ग्यूसन ने 4 ओवर में बिना एक भी रन दिए 3 विकेट हासिल की. इसके साथ ही वह टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने हैं.
फर्ग्यूसन ने 4 ओवर में 24 गेंदें फेकी और एक गेंद पर रन नहीं दिया. वह कनाड़ा के साद बिन जफर के बाद बिना एक भी रन दिए स्पैल डालने वाले टी20 अंतरराष्ट्रीय इतिहास के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. इसके अलावा इस मुकाबले में ट्रेंट बोल्ट ने 14 रन देकर 2 विकेट झटके. फर्ग्यूसन ने विपक्षी बल्लेबाजों को इस हद तक परेशान करना जारी रखा कि पीएनजी अपने पहले तीन ओवरों में एक भी रन नहीं बना सका.
उनके इस स्पेल ने न्यूजीलैंड को विपक्षी टीम को 78 के कुल स्कोर पर समेटने में अहम भूमिका निभाई. फर्ग्यूसन ने अपने शानदार स्पेल के दौरान असद वाला, चार्ल्स अमिनी और चाड सोपर के विकेट लिए. इसके अलावा, फर्ग्यूसन ने टी20 विश्व कप में सबसे किफायती 4-ओवर स्पेल की सूची में अपने साथी टिम साउथी को पीछे छोड़ दिया.
साउथी ने युगांडा के खिलाफ खेलते हुए मौजूदा संस्करण में चार रन लुटाते हुए तीन विकेट लिए थे. फ्रैंक न्सुबुगा तीसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने पीएनजी के खिलाफ चार रन देकर दो विकेट लिए थे, जबकि दक्षिण अफ्रीका के एनरिक नोर्टजे श्रीलंका के खिलाफ सात रन देकर चार विकेट लेकर चौथे स्थान पर हैं.
ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट और टिम साउथी ने भी दो-दो विकेट लिए और विपक्षी टीम को स्कोरबोर्ड पर अच्छा स्कोर बनाने नहीं दिया. न्यूजीलैंड की टीम अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ ग्रुप-स्टेज मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. हाल के संस्करणों में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बाद इस संस्करण में टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा.