नई दिल्ली : आईपीएल 2024 के बीच टी20 विश्व के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. इस टीम में कईं खिलाड़ियों के चेहरे पर खुशी आई तो कईं खिलाड़ियों को निराशा का सामना करना पड़ा है. कुछ खिलाड़ियों को आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बावजूद टीम में जगह नहीं मिली है जबकि इंडियन प्रीमियर लीग में उनका वह बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं.
आईपीएल की किस टीम से कितने खिलाड़ी हुए सेलेक्ट
मुंबई के 4 खिलाड़ियों को जगह
टी20 विश्व कप में सेलेक्ट किए गए खिलाड़ियों में मुंबई का दबदबा रहा है. भारतीय स्क्वाड में चार मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों को जगह मिली है. जिसमें कप्तान हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह शामिल हैं. बुमराह ने इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया है. वहीं हार्दिक पांड्या का सबसे बुरा प्रदर्शन रहा है.
उन्होंने न तो बल्ले से अब तक कमाल किया है और न ही गेंदबाजी में. इसके अलावा रोहित शर्मा ने इस सीजन में एक शतकीय पारी खेली है. सूर्यकुमार यादव ने चोट के बाद आईपीएल में वापसी की है जिसमें उन्होंने शानदार 2 अर्धशतकीय पारियां खेली है.
राजस्थान के तीन खिलाड़ियों को मिली जगह
आईपीएल के इस सीजन में टॉप पर राजस्थान के 3 खिलाड़ियों को भारतीय स्क्वाड में जगह मिली है. कप्तान संजू सैमसन को विकेटकीपर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है. जिन्होंने इस सीजन में बेहतरीन कप्तानी के साथ 4 अर्धशतकीय पारियां भी खेली है. इसके अलावा इस सीजन में जायसवाल ने भी एक शतकीय पारी खेली है. वहीं युजवेंद्र चहल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इस सीजन में अपने 200 आईपीएल विकेट पूरे कर लिए हैं.
दिल्ली के 3 खिलाड़ियों को भी मिली जगह
टी20 विश्व कप के भारतीय स्क्वाड में दिल्ली कैपिटल्स के तीन खिलाड़ियों को जगह मिली है. दिल्ली की टीम से कप्तान ऋषभ पंत, कुलदीप यादल और अक्षर पटेल को शामिल किया गया है. पंत 22 दिसंबर 2022 के एक्सीडेंट के बाद पहली बार आईपीएल में खेल रहे हैं. जहां उन्होंने कईं शानदार पारियां खेली है.
बेंगलुरु के 2 खिलाड़ी शामिल
टी20 विश्व कप के स्क्वाड में बेंगलुरु के 2 खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया. जिसमें भारतीय स्टार विराट कोहली और मोहम्मद सिराज हैं. विराट कोहली इस सीजन में 10 मैचों में 500 रन बना चुके हैं जो अब तक सीजन के टॉप स्कोरर थे. इसके अलावा सिराज का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है उन्होंने 9 आईपीएल मैचों में सिर्फ 6 विकेट हासिल की है.
चेन्नई के 2 खिलाड़ी शामिल
टी20 विश्व कप के स्क्वाड में चेन्नई के 2 खिलाड़ियों को जगह मिली है जिसमें शिवम दुबे और स्पिनर रविंद्र जडेजा शामिल हैं. दुबे ने इस साल सीजन में कईं महत्वपूर्ण पारियां खेली है. बुधवार को पंजाब के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने गेंदबाजी भी की और जॉनी बेयरस्टो का विकेट हासिल किया. इसके अलावा रविंद्र जडेजा ने इस सीजन में बल्लेबाजी में एक अर्धशतकीय पारी खेली है.
पंजाब से सिर्फ 1 खिलाड़ी को मिली जगह
टी20 विश्व कप के स्क्वाड में पंजाब के एक गेंदबाज को शामिल किया गया है. पंजाब के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भारतीय स्क्वाड का हिस्सा हैं. इसके अलावा किसी भी खिलाड़ी को स्क्वाड में जगह नहीं मिली है. इसके अलावा शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा पर भी सभी की निगाहें थी क्योंकि दोनों खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है.
इन टीमों से किसी खिलाड़ी को नहीं मिली जगह
टी20 विश्व कप में लखनऊ सुपरजायंट्स, कोलकाता नाइटराइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के किसी भी खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है. हालांकि इन टीमों के कुछ खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. हैदराबाद के अभिषेक शर्मा इस सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी हैं. इसके अलावा टी नटराजन ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है.