नई दिल्ली: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम अब तक उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई है. टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड ने अब तक 2 मैच खेले हैं और उसे दोनों मैचों में हार का समना करना पड़ा है. न्यूजीलैंड की टीम अब सुपर-8 से भी बाहर होने की दहलीज पर है. इस ग्रुप से वेस्टइंडीज सुपर-8 में ब्लैककैप्स को हराकर जगह बना चुकी है. तो वहीं सुपर-8 में अफगानिस्तान की टीम भी लगभग पहुंच चुकी है.
टी20 क्रिकेट को विलियमसन ने बताया चूहे-बिल्ली का खेल
इस निराशाजन प्रदर्शन से न्यूजीलैंड के कप्तान कैन विलियमसन काफी ज्यादा निराश हैं. उन्होंने गुरुवार को वेस्टइंडीज के हाथों मिली हार के बाद कहा, 'मैं मानता हूं कि टी20 क्रिकेट में आजकल टीमें ऑलराउंडर्स के साथ काफी गहराई तक बल्लेबाजी कर रही हैं. ऐसे में आप हमेशा बिल्ली और चूहे का खेल खेलने की कोशिश कर रहे हैं. मेरा मुख्य तेज गेंदबाजों का इस्तेमाल जल्दी करना अच्छा फैसला था लेकिन इस मैच में हमारी टीम को उसका कोई फायदा नहीं मिला'. ये बात विलियमसन ने मैच प्रेजेंटेशन के बाद कही थी.
विलियमसन ने अपने प्रदर्शन पर जताई निराशा
इसके अलावा उन्होंने मैच के बाद कहा, 'मुझे लगता है कि अगर हम सिर्फ दो मैचों की शुरुआत को देखें, तो इसमें कोई संदेह नहीं कि यह निराशाजनक प्रदर्शन है. ईमानदारी से कहें तो हमें इन परिस्थितियों में बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है. हम जानते हैं कि आगे का सफर चैलेंजिंग होगा. यहां से सफर आसान नहीं होने वाला, लेकिन अगर आप छोटी-छोटी चीजों पर फोकस करते हैं तो मैच आपके पक्ष में हो जाता है. लेकिन हमारे साथ ऐसा नहीं हुआ, जो निराशाजनक है'.
इस मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 149 रन बनाए. 150 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 136 रन ही बना पाई और 13 रनों से मैच हार गई.