ETV Bharat / sports

'सेना से ट्रेनिंग लेकर वैसा ही किया आत्मसमर्पण', पाकिस्तान के वर्ल्ड कप से बाहर होने पर इंटरनेट पर भूचाल - T20 World Cup 2024

Social Media Memes For Pakistan Team : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान की टीम ग्रुप मैचों के पूरे होने से पहले ही बाहर हो गई है. इसक बाद सोशल मीडिया और इंटरनेट पर मीम्स की बाढ़ आ गई है. पढ़ें पूरी खबर..

pakistans knocked out from tournament
नसीम शाह भारत के खिलाफ हार के बाद बाहर जाते हुए फाइल फोटो (AP Photo)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 15, 2024, 7:58 AM IST

Updated : Jun 15, 2024, 10:19 AM IST

नई दिल्ली : टी20 वर्ल्ड कप के 2024 के आयरलैंड बनाम यूएसए मैच पर सभी पाकिस्तानी टीम और फैंस की निगाहें थी लेकिन, बारिश ने पाकिस्तान की बची हुई उम्मीदों पर पानी फेर दिया. पाकिस्तान का सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करने के मौका इसी मैच पर निर्भर था लेकिन बारिश की वजह से दोनों टीमों को एक-एक दे दिया गया. जिसकी वजह से यूएसए ने 5 अंकों के साथ पाकिस्तान की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लिया और पाकिस्तान बाहर हो गया.

पाकिस्तान के बाहर होने के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई. बाबर आजम से लेकर पूरी पाकिस्तानी टीम को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. पाकिस्तान को ग्रुप मैचों में ही बाहर होने की वजह से जमकर ट्रोल किया जा रहा है. कईं यूजर तो वर्ल्ड कप से पहले टीम की आर्मी ट्रेनिंग को लेकर भी मजाक बना रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, पाकिस्तान ने इस टी20 वर्ल्ड कप में सेना की तरह प्रशिक्षित होकर सेना की तरह ही आत्मसमर्पण कर दिया है.

मोहम्मद हफीज ने शुक्रवार एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, पाकिस्तान क्रिकेट की दुविधा उच्च अधिकारी जिम्मेदारी नहीं बल्कि श्रेय लेते हैं. इससे देखा जा रहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट में अंतर्कलह और सामने आ सकती है.

एक यूजर ने मीम शेयर करते हुए लिखा कि पाकिस्तान ने कराची एयरपोर्ट के लिए क्वालीफाई किया.

इसके अलावा सोशल मीडिया पर काफी मीम्स जमकर वायरल हुए

यह भी पढ़ें : यूएसए ने सुपर-8 स्टेज के लिए किया क्वालीफाई, पाकिस्तान टीम का टूर्नामेंट से पत्ता साफ

नई दिल्ली : टी20 वर्ल्ड कप के 2024 के आयरलैंड बनाम यूएसए मैच पर सभी पाकिस्तानी टीम और फैंस की निगाहें थी लेकिन, बारिश ने पाकिस्तान की बची हुई उम्मीदों पर पानी फेर दिया. पाकिस्तान का सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करने के मौका इसी मैच पर निर्भर था लेकिन बारिश की वजह से दोनों टीमों को एक-एक दे दिया गया. जिसकी वजह से यूएसए ने 5 अंकों के साथ पाकिस्तान की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लिया और पाकिस्तान बाहर हो गया.

पाकिस्तान के बाहर होने के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई. बाबर आजम से लेकर पूरी पाकिस्तानी टीम को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. पाकिस्तान को ग्रुप मैचों में ही बाहर होने की वजह से जमकर ट्रोल किया जा रहा है. कईं यूजर तो वर्ल्ड कप से पहले टीम की आर्मी ट्रेनिंग को लेकर भी मजाक बना रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, पाकिस्तान ने इस टी20 वर्ल्ड कप में सेना की तरह प्रशिक्षित होकर सेना की तरह ही आत्मसमर्पण कर दिया है.

मोहम्मद हफीज ने शुक्रवार एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, पाकिस्तान क्रिकेट की दुविधा उच्च अधिकारी जिम्मेदारी नहीं बल्कि श्रेय लेते हैं. इससे देखा जा रहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट में अंतर्कलह और सामने आ सकती है.

एक यूजर ने मीम शेयर करते हुए लिखा कि पाकिस्तान ने कराची एयरपोर्ट के लिए क्वालीफाई किया.

इसके अलावा सोशल मीडिया पर काफी मीम्स जमकर वायरल हुए

यह भी पढ़ें : यूएसए ने सुपर-8 स्टेज के लिए किया क्वालीफाई, पाकिस्तान टीम का टूर्नामेंट से पत्ता साफ
Last Updated : Jun 15, 2024, 10:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.