नई दिल्ली : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज भारतीय और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इसके लिए टीम इंडिया पूरी तरह तैयार है. फाइनल मैच के साथ ही इंडियन टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ आज भारतीय टीम के साथ नजर आएंगे और हेड कोच के अपने करियर को विराम देंगे. ऐसे में टीम इंडिया उनको विदाई के साथ ट्रॉफी गिफ्ट के रूप में देना चाहेगी.
True to his gentlemanly nature, #TeamIndia coach #RahulDravid remains humble as he responds to the nation's cry to 'Do It For Dravid'!
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 28, 2024
Will the #MenInBlue continue their top form & give THE WALL a special farewell? 😍#Final 👉 #INDvSA | TOMORROW, SAT, 6PM | #T20WorldCupOnStar pic.twitter.com/uB3QVps7Dm
बारबडोस में आज जब भारतीय टीम खेलने उतरेगी तो उसके दिमाग में ट्रॉफी के साथ राहुल द्रविड़ की गौरव पूर्ण विदाई भी होगी. वैसे तो राहुल द्रविड़ का कार्यकाल वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद नवंबर में ही खत्म हो गया था लेकिन, बीसीसीआई ने उनसे टी20 वर्ल्ड कप तक बने रहने का आग्रह किया था.
🗣️🗣️“𝐅𝐨𝐧𝐝𝐞𝐬𝐭 𝐦𝐞𝐦𝐨𝐫𝐢𝐞𝐬 𝐰𝐢𝐥𝐥 𝐛𝐞 𝐭𝐡𝐞 𝐜𝐨𝐧𝐧𝐞𝐜𝐭𝐢𝐨𝐧𝐬 𝐈 𝐡𝐚𝐯𝐞 𝐛𝐮𝐢𝐥𝐭”
— BCCI (@BCCI) June 28, 2024
An eventful coaching journey in the words of #TeamIndia Head Coach Rahul Dravid, who highlights the moments created beyond the cricketing field ✨👏
𝘾𝙤𝙢𝙞𝙣𝙜 𝙎𝙤𝙤𝙣 on… pic.twitter.com/iiSb3LxgZ1
राहुल द्रविड़ के कोच रहते भारतीय टीम 3 बार वर्ल्ड आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है. लेकिन, एक बार भी फाइनल नहीं जीत पाई है. ऐसे में उनको और फैंस को उम्मीद है इस बार भारतीय टीम फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर 13 साल की आईसीसी ट्रॉफी का ख्वाब पूरा करेगी.
ट्रॉफी है इसलिए जीतना चाहता हूं
स्टार स्पोर्ट्स से राहुल द्रविड़ से वर्ल्ड कप ट्रॉफी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा 'मुझे वह उद्धरण बहुत पसंद है, जिसमें कोई व्यक्ति किसी दूसरे से पूछता है 'आप माउंट एवरेस्ट पर क्यों चढ़ना चाहते हैं?' और उसके जवाब में वह कहता है 'मैं माउंट एवरेस्ट पर चढ़ना चाहता हूं क्योंकि वहां माउंट एवरेस्ट है' मैं यह विश्व कप ट्रॉफी जीतना चाहता हूं क्योंकि वह वहां है. यह किसी के लिए नहीं है, यह सिर्फ जीतने के लिए है.
फैंस करते हैं द्रविड़ से बहुत प्यार
जब बेहद भावुक हो गई द्रविड़ की फैन
राहुल द्रविड को उनकी एक फैंस ने 6 जनवरी 2021 को पत्र लिखा उसमें वह लिखती हैं कि 'प्रिय राहुल द्रविड, आपको मुस्कुराते हुए देखे काफी समय हो गया है. हमें वो अभी भी याद है जब आप मध्यक्रम में तेज गेंदबाजी आक्रमण के सामने शक्तिशाली प्रहार करते थे. जब आप ने संन्यास लिया तो ऐसा लगने लगा कि भारतीय टीम का बल्लेबाजी मध्यक्रम अब कभी आपके जैसा नहीं हो पाएगा. वह फैन लिखती हैं कि आप क्रिकेट के ऐसे ऐसे नायक थे जो इस धरती पर दोबारा कभी जन्म नहीं लेंगे.
जब फैंस को दुख हुआ उसके बच्चे आपको खेलते नहीं देखेंगे
एक ऐसे ही भावुक करने वाले नोट एक फैंस ने राहुल द्रविड़ को लिखा उन्होंने लिखा 'मुझे ख़ुशी है कि मैं आपके युग का साक्षी रहा हूं और मुझे गहरा दुःख है कि मेरे बच्चे ऐसा नहीं देख पाएंगे. वे आपको किताबों, चित्रों और वीडियो के माध्यम से एक दूर के व्यक्ति के रूप में जानेंगे, लेकिन वे कभी भी आपका प्रत्यक्ष अनुभव नहीं करेंगे जैसा कि मेरी पीढ़ी ने किया. अब मुझे पता है कि मेरे माता-पिता को क्या महसूस हुआ होगा जब उन्होंने अपने समय के हम क्रिकेटरों को समझाने की व्यर्थ कोशिश की होगी. यह एक स्वाभाविक प्रक्रिया है - सब कुछ खत्म हो जाता है. नए नायकों का जन्म होता है. द्रविड़ आप काफी अलग तरीके से विकसित हुए.
3 जनवरी 2018, फैंस का भावुक पत्र
मैं आपसे बस इतना ही कहना चाहता हूं इतने वर्षों तक समर्पण, जुनून, क्रिकेट के प्रति प्रतिबद्धता, इरादे, सत्यनिष्ठा और सबसे महत्वपूर्ण - ईमानदारी के साथ देश की सेवा करने के लिए आपका बहुत शुक्रिया. वह फैन लिखता है मैंने आपको कभी क्रोधित, हताश, किसी पर चिल्लाते या बुरा आचरण करते नहीं देखा. ऐसा कहा जाता है कि किसी भी कीमती चीज का महत्व उसके खोने के बाद सबसे ज्यादा महसूस होता है. हां, कोई भी टीम में आपकी जगह कभी नहीं भर सकता, जो क्रीज पर रक्षा की एक चट्टानी ठोस दीवार थी, जो कईं जबरदस्त गेंजबाजों के सामना वार झेलने के बावजूद ढहने से इनकार कर रही थी. लेकिन आपने रहाणे और पुजारा जैसे खिलाड़ियों को भी सुनिश्चित किया और तैयार किया जो अब अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमताओं के साथ ऐसा करने की कोशिश कर रहे हैं.