नई दिल्ली : टी20 वर्ल्ड कप का 47वां मुकाबला भारत बनाम बांग्लादेश के बीच खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को 50 रनों से हरा दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 196 रनों का स्कोर लगाया जिसके जवाब में बांग्ला टाइगर्स 20 ओवर में 146 रन ही बना पाए.
भारत की तरफ से उपकप्तान हार्दिक पांड्या ने अर्धशतकीय पारी खेली. पांड्या ने महत्वपूर्ण समय पर अर्धशतक लगाते हुए 27 गेंदों में 3 छक्के और 4 चौकों की मदद से 50 रन ठोक डाले. इसके अलावा उन्होंने बांग्लादेश का पहला विकेट भी झटका. जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. इसके अलावा विकेटकीपर ऋषभ पंत ने 24 गेंदों में 34 और शिवम दुवे ने 24 गेंदों में 32 रन की पारी खेली.
इसके अलावा भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 37 रन और कप्तान रोहित शर्मा ने 11 गेंदों में 23 रन बनाए जिसमें 3 छक्के और 1 चौका शामिल था. हालांकि, भारत के 360 डिग्री के नाम से मशहूर सूर्या कुमार यादव 2 रन बनाकर आउट हुए.
भारतीय टीम के 197 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश को शानदार शुरुआत मिली और उसने 4.3 ओवर में 35 रन बना लिए थे. लेकिन तभी सलामी बल्लेबाज लिट्टन दास आउट हो गए. दास को हार्दिक पांड्या ने 13 रन के निजि स्कोर पर पवेलियन भेजा. उसके बाद दसवें ओवर में तंजीद हसन 31 गेंदों में 29 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
कप्तान नजमुल हसन शांतो ने इस पारी में सबसे ज्यादा 40 रन बनाए जिनको बुमराह ने अर्शदीप सिंह के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेजा. बांग्लादेश की तरफ से तौहीद ह्रदय ने 4, शाकिब उल हसन ने 11, महमूदुल्लाह 13, जाकिर अली 1, रिशाद हुसैन 24 मेहदी हसन ने 5 रन बनाए.
भारतीय गेंदबाजी की बात करें तो कुलदीप यादव ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. कुलदीप ने 4 ओवर में 4.75 की इकोनमी से 19 रन दिए. इसके अलावा पांड्या ने 1 महत्वपूर्ण विकेट झटका. जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ने 2-2 विकेट लिए.
यह भी पढ़ें : IND vs BAN : भारत ने बांग्लादेश को 50 रनों से हराया, हार्दिक की फिफ्टी, कुलदीप ने झटके 3 विकेट |