नई दिल्ली: भारत और यूएसए के बीच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस के लिए भारत के कप्तान रोहित शर्मा और यूएसए के कप्तान आरोन जोन्स मैदान पर आए. इस दौरान होम कप्तान जोन्स ने सिक्का हवा में उछाला. टॉस भारत के पक्ष में गया और रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके साथ ही उन्होंने यूएसए को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. इस मैच में भारत अपनी पिछले मैच की विनिंग प्लेइंग-11 के साथ मैदान पर उतरी हैं. जबकि यूएसए की टीम में 2 बड़े बदलाव हुए हैं.
रोहित ने टॉस जीतकर चुनी पहले गेंदबाजी
रोहित शर्मा ने टॉस पर कहा, 'हम पहले गेंदबाजी करेंगे. पिछले दो मैचों में यह बेहतर खेल रहा है, दूसरे मैच में हमारे पास बोर्ड पर पर्याप्त रन नहीं थे, लेकिन गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और हमारे लिए खेल जीत लिया. हम इस मैच में सेम टीम के साथ खेल रहे हैं.
टॉस पर क्या बोले यूएसए के कप्तान
यूएसए के कप्तान आरोन जोन्स टॉस पर कहा , 'हम अगर टॉस जीतते तो पहले भी गेंदबाजी करते, यहां गेंदबाजों को शुरुआत में कुछ मदद मिलती है. उन्होंने कप्तान मोनांक पटेल के लिए कहा, उसे थोड़ी परेशानी हो रही है और उसे जल्दी ही ठीक हो जाना चाहिए. हम बस कुछ अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते हैं. मोनांक की जगह शायन जहाँगीर और नोस्तुश केंजीगे की जगह शैडली को शामिल किया गया है'.
भारत और यूएसए की प्लेइंग-11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज.
यूएसए : स्टीवन टेलर, शायन जहांगीर, एंड्रीस गूस (विकेट कीपर), आरोन जोन्स (कप्तान), नितीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, शैडली वैन शल्कविक, जसदीप सिंह, सौरभ नेत्रवलकर, अली खान.