नई दिल्ली : टीम इंडिया आज टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला खेलने के लिए उतरेगी. बारबाडोस में खेले जाने वाले इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका के साथ भारत की भिड़ंत होगी. जहां, टीम इंडिया फाइनल में जीत हासिल कर अपने 10 साल के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करना चाहेगी. भारत ने इससे पहले 2013 में आखिरी बार चैंपियन ट्रॉफी जीती थी. इसके अलावा 2011 में वनडे वर्ल्ड कप और 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीता था. 2013 के बाद से भारत की आईसीसी ट्रॉफी की कैबिनेट खाली है.
Fans from Prayagraj offering prayers for team India's victory. 🇮🇳pic.twitter.com/4AGCwdAr0b
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 29, 2024
भारत और अफ्रीका के फाइनल मैच से फैंस का जुनून सातवें आसमान पर है. फैंस टीम इंडिया की जीत के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते. देश के अलग-अलग हिस्सों में भारतीय फैंस ने मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की और टीम इंडिया की जीत के लिए प्रार्थना की. बड़ों से लेकर बच्चों तक ने भारत की जीत के लिए प्रार्थना की. एक फैंस रोहित शर्मा की तस्वीर लेकर सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचा और रोहित शर्मा का आशीर्वाद दिलाया. इसके अलावा प्रयागराज में प्रशंसकों ने कईं घंटो तक पूजा अर्चना की, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है.
Prayers for team India at Siddhivinayak Temple. 🥹🇮🇳 pic.twitter.com/dgwBJ5XiPi
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 29, 2024
भारतीय टीम अब तक इस वर्ल्ड कप में अब तक सभी 8 मैच जीतकर यहां पहुंची है. सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने गत चैंपियन इंग्लैंड को करारी मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी. इससे पहले टीम इंडिया ने सुपर-8 में ऑस्ट्रेलिया को हराया था. ऐसे में आज जब टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के सामने होगी तो उसका इरादा रोहित शर्मा की अगुवाई में इतिहास रचने का होगा.