ETV Bharat / sports

IND vs IRE: इन 3 भारतीय खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें, आयरलैंड के खिलाफ मचाएंगे धमाल - T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024 के आठवें मैच में भारतीय टीम की टक्कर आयरलैंड से होने वाली है. इस धमाकेदार मुकाबले से पहले हम टीम इंडिया के 3 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जिन पर सभी की निगाहें रहने वाली हैं.

T20 World Cup 2024
Indian Cricket team (AP Photos)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 5, 2024, 3:53 PM IST

नई दिल्ली: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 8वें मैच में टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच न्यूयॉर्क में अब से कुछ ही देर में जोरदार टक्कर होने वाली है. ये मैच भारतीय समय के अनुसार रात 8 बजे से शुरू होगा, जबकि इसका टॉस 7.30 बजे होगा. इस मैच से पहले हम आपको बताने वाले हैं कि टीम इंडिया के कौन से वो तीन खिलाड़ी है, जिन पर सभी की निगाहें रहने वाली हैं.

  1. हार्दिक पांड्या : भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पर सभी की निगाहें रहने वाली हैं. हार्दिक का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. अब टीम के उपकप्तान हार्दिक पर सभी की निगाहें रहने वाली है. टीम इंडिया के फैंस हार्दिक से गेंदबाजी और बल्लेबाजी में दोनों क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन करने की उम्मीद करेंगे. हार्दिक ने बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में 2 चौके और 4 छक्कों के साथ नाबाद 40 रनों की पारी खेली थी.
  2. ऋषभ पंत : टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर भी इस मैच में सभी की निगाहें रहने वाली हैं. पंत कार एक्सीटेंड के बाद से पहली बारी टीम इंडिया का लिए ब्लू जर्सी में खलते हुए नजर आएंगे. हालंकि उन्होंने पहले आईपीएल 2024 और फिर बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में शानदार फिटनेस और बेहतरीन प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ 32 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों के साथ 53 रनों की पारी खेली थी. इसके साथ ही विकेट के पीछे 2 कैच भी पकड़े थे.
  3. युजवेंद्र चहल : इंडियन क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की वापसी टीम में काफी समय बाद हुई है. वो आईसीसी वनडे विश्व कप में भी टीम का हिस्सा नहीं थे. अब उनसे भारतीय टीम और उनके फैंस को जीत की उम्मीद होगी. चहल ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में हिस्सा नहीं लिया था लेकिन अगर उन्हें इस मैच में खेलने का मौका मिलता है तो अपना बेस्ट प्रदर्शन करना चाहेंगे. चहल ने 80 टी20 मैचों में 96 विकेट लिए हैं.
ये खबर भी पढ़ें : IND Vs IRE : आयरलैंड को मात देने उतरेगा भारत, जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड और पिच रिपोर्ट

नई दिल्ली: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 8वें मैच में टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच न्यूयॉर्क में अब से कुछ ही देर में जोरदार टक्कर होने वाली है. ये मैच भारतीय समय के अनुसार रात 8 बजे से शुरू होगा, जबकि इसका टॉस 7.30 बजे होगा. इस मैच से पहले हम आपको बताने वाले हैं कि टीम इंडिया के कौन से वो तीन खिलाड़ी है, जिन पर सभी की निगाहें रहने वाली हैं.

  1. हार्दिक पांड्या : भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पर सभी की निगाहें रहने वाली हैं. हार्दिक का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. अब टीम के उपकप्तान हार्दिक पर सभी की निगाहें रहने वाली है. टीम इंडिया के फैंस हार्दिक से गेंदबाजी और बल्लेबाजी में दोनों क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन करने की उम्मीद करेंगे. हार्दिक ने बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में 2 चौके और 4 छक्कों के साथ नाबाद 40 रनों की पारी खेली थी.
  2. ऋषभ पंत : टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर भी इस मैच में सभी की निगाहें रहने वाली हैं. पंत कार एक्सीटेंड के बाद से पहली बारी टीम इंडिया का लिए ब्लू जर्सी में खलते हुए नजर आएंगे. हालंकि उन्होंने पहले आईपीएल 2024 और फिर बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में शानदार फिटनेस और बेहतरीन प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ 32 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों के साथ 53 रनों की पारी खेली थी. इसके साथ ही विकेट के पीछे 2 कैच भी पकड़े थे.
  3. युजवेंद्र चहल : इंडियन क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की वापसी टीम में काफी समय बाद हुई है. वो आईसीसी वनडे विश्व कप में भी टीम का हिस्सा नहीं थे. अब उनसे भारतीय टीम और उनके फैंस को जीत की उम्मीद होगी. चहल ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में हिस्सा नहीं लिया था लेकिन अगर उन्हें इस मैच में खेलने का मौका मिलता है तो अपना बेस्ट प्रदर्शन करना चाहेंगे. चहल ने 80 टी20 मैचों में 96 विकेट लिए हैं.
ये खबर भी पढ़ें : IND Vs IRE : आयरलैंड को मात देने उतरेगा भारत, जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड और पिच रिपोर्ट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.