नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल 27 जून (गुरुवार) को रात 8 बजे से गुयाना में खेला जाने वाला है. इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में भारत और इंग्लैंड की टक्कर हुई थी, जहां इंग्लैंड ने 10 विकेट से भारत को हराकर फाइनल से बाहर कर दिया था. अब भारत के पास इंग्लैंड से टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में मिली हार का बदला लेने का मौका होगा. इस सीजन इंग्लैंड ने ग्रुप स्टेज में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद धमाकेदार वापसी कर शानदार प्रदर्शन किया और सेमीफाइनल में जगह बना ली है. तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि इंग्लैंड के किन खिलाड़ियों ने टीम इंडिया को खतरा हो सकता है.
इंग्लैंड के 5 प्रमुख खिलाड़ी जो इंडिया पर पड़ सकते हैं भारी
- जोस बटलर : इंग्लैंड के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने टी20 विश्व कप 2024 में बल्ले से आग उगल रहे हैं. बटलर ने 7 मैचों की 6 पारियों में 47.75 की औसत और 159.16 की स्ट्राइक रेट की मदद से 1 अर्धशतक के साथ 191 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 18 चौके और 10 छ्क्के निकले हैं. उनका बेस्ट स्कोर 83* रहा है. बटलर दो बार टीम को जीत दिलाकर नॉटआउट पवेलियन लौट हैं. ऐसे में भारतीय गेंदबाजों के लिए वो बड़ी चुनौती बन सकते हैं.
- फिल साल्ट : इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट ने टी20 विश्व कप 2024 में बल्ले टीम के लिए खूब रन बनाए हैं. साल्ट ने 7 मैचों की 6 पारियों में 45.75 की औसत और 166.36 की स्ट्राइक रेट की मदद से 1 अर्धशतक के साथ 183 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 16 चौके और 10 छ्क्के निकले हैं. उनका बेस्ट स्कोर 87* रहा है. साल्ट 2 बार टीम को जीत दिलाकर नॉटआउट लौट हैं. अर्शदीप, बुमराह और कुलदीप यादव के समाने साल्ट को रोकने की चुनौती होगी.
- आदिल राशिद: भारतीय बल्लेबाजों के लिए इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल राशिद स्पिन होती हुई वेस्टइंडीज की पिचों पर खतरा साबित हो सकते हैं. उन्होंने अब तक इस सीजन 7 मौचों की 7 पारियों में 9 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान राशिद का बेस्ट प्रदर्शन 11 रन देकर 4 विकेट रहा है. उनका इकोनमी 6.70 का रहा है.
- जोफ्रा आर्चर : इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर अपनी तेज गति और उछाल भरी गेंदों से भारतीय बल्लेबाजी की कमर तोड़ सकते हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आर्चर ने शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 7 मैचों की 7 पारियों में 9 विकेट हासिल की हैं. उनका बेस्ट प्रदर्शन 12 रन देकर 3 विकेट है. इस दौरान उनका इकोनमी 7.02 का रहा है.
- क्रिस जोर्डन: भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा इंग्लैंड के तेज क्रिस जोर्डन हो सकते हैं. जोस बटलर ने जोर्डन को यूएसए के खिलाफ खेले गए सुपर-8 के अपने अंतिम और महत्वपूर्ण मैच में मार्क वुड की जगह पर टीम में शामिल किया था. जोर्डन ने कप्तान को विश्वास बनाए रखा और यूएसए के खिलाफ हैट्रिक ली. उन्होंने 1 ही ओवर में 4 विकेट हासिल किए. जोर्डन के नाम 4 मैचों में 7 विकेट दर्ज हैं, उनका बेस्ट प्रदर्शन 10 रन देकर 4 विकेट रहा है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उनकी इकोनमी 8.95 की रही है.