नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच सुपर-8 का मुकाबला खेला जाने वाला है. इस मैच से पहले टीम इंडिया के बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने टीम की जमकर तारीफ की है. इसके साथ ही उन्होंने वेस्टइंडीज की परिस्थितियों में टीम इंडिया के कॉम्बिनेशन को बेस्ट बताया और बांग्लादेश को भी जीत का प्रबल दावेदार बताया है. राठौर का एक वीडियो स्टार स्पोर्ट्स ने अपने एक्स अकाउंट से भी शेयर किया है.
राठौर ने की स्पिनर्स की तारीफ
विक्रम राठौर ने वीडियो में कहा, 'बांग्लादेश काफी अच्छी यूनिट है, टीम में कई ऐसे गेंदबाज हैं, जो स्पिन गेंदबाजी कर सकते हैं. ये सभी खिलाड़ी इन हालातों में काफी अच्छे हैं. एक टीम के तौर पर ये सभी कंडीशन खिलाड़ियों को सूट करतीं हैं. पिच पर स्पिन मौजूद है और टीम में कई स्पिन गेंदबाज मौजूद हैं. टी20 फॉर्मेट ऐसा फॉर्मेट है जहां पर कोई भी टीम कभी भी किसी भी टीम पर भारी पड़ सकती है. मैं मानता हूं कि टी20 क्रिकेट में कोई भी मैच आसान नहीं होता है, यहां आपको हर टीम से टक्कर मिलती है. हम जीत रहे हैं इसलिए ये आसान लगता है, जब गेम टाइट होगा तब काफी कांटे का मैच होगा'.
राठौर ने अपने इस बयान से साफ जाहिर कर दिया है कि बांग्लादेश के पास अच्छे स्पिनर्स है. ऐसे में भारत उनकी ताकत का एडवांटेज उठाना चाहेगा. टीम में शाकिब अल हसन, महेंदी हसन के रूप में अच्छे स्पिन गेंदबाजों मौजूद हैं. तो वहीं, भारतीय टीम के पास भी कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा जैसे बेहतरीन स्पिनर्स से हैं. इसके साथ ही उन्होंने विराट कोहली को लेकर भी बड़ी बात बोली है.
बांग्लादेश को धूल चटाने उतरेगा भारत
आज भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर सेमीफाइनल में अपनी टिकट पक्की करने के लिए तैयार होगी. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया अब तक टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी है. टीम को ग्रुप स्टेज में 3 मैचों में से तीनों में जीत मिली है, जबकि एक मैच उसका रद्द हो गया था. सुपर-8 में टीम इंडिया ने अब तक एक ही मैच खेला है और इस मैच में उसने अफगानिस्तान को धूल चटाई धी. अब भारतीय टीम रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह के बेहतरीन फॉर्म की मदद से बांग्लादेश पर जीत हासिल करने उतरेगी.