नई दिल्ली: भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गए सुपर-8 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव का बल्ला जमकर बोला, उन्होंने इस मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेल भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. उन्हें इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला. इसके साथ ही उन्होंने एक शानदार रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 181 रन बनाए. अफगानिस्तान इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 134 रनों पर ढेर हो गई और भारत ने 47 रनों से जीत दर्ज कर ली.
सूर्या के नाम दर्ज हुआ ये शानदार रिकॉर्ड
सूर्या ने इस शानदार पारी के साथ एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. सूर्या टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए 200 चौके लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इस मैच से पहले सूर्या के नाम 63 टी20 मैचों की 60 पारियों में 195 चौके दर्ज थे और उन्हें 200 चौके पूरे करने के लिए 5 चौकों की जरूरत थी, जो अफगानिस्तान के खिलाफ उनके बल्ले से आए. इसके साथ ही उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपने 200 चौके पूरे कर लिए और वो रोहित शर्मा (365 चौके) और विराट कोहली (362 चौके) के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए 200 चौके लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं.
सूर्या ने खेली शानदार अर्धशतकीय पारी
इस मैच में सूर्या ने 28 गेंदो में 5 चौके और 3 छक्कों के साथ 53 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इस पारी के दौरान सूर्या का स्ट्राइक रेट 189.28 का रहा, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ दम मैच का अवॉर्ड मिला. इस दौरान सूर्या ने कहा, 'रोहित शर्मा मेरे खेल को बहुत अच्छी तरह समझते हैं, उनके साथ और उनके खिलाफ मैंने काफी क्रिकेट खेली है, इसलिए वह बस बैठकर इसका आनंद लेते हैं और समय-समय पर मुझे बहुत प्रेरित करते हैं'.
ऐसा रहा है टी20 वर्ल्ड कप में सूर्या का प्रदर्शन
सूर्यकुमार यादव का टी20 वर्ल्ड कप का अब तक का सफर शानदार रहा है. उन्होंने अब तक टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में 14 मैचों की 13 पारियों में 393 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 49.12 और स्ट्राइक रेट 161.06 का रहा है. वो 5 अर्धशतक भी इस टूर्नामेंट में लगा चुके हैं. इसके साथ ही उनके बल्ले से 39 चौके और 16 छक्के भी निकले हैं.
ये खबर भी पढ़ें : कोच राहुल द्रविड़ का बड़ा खुलासा, जानिए कुलदीप और चहल में से किसे मिलेगा प्लेइंग-11 में मौका |