नई दिल्ली: भारत और अफगानिस्तान के बीच आज रात 8 बजे से मुकाबला खेला जाने वाला है. इस मैच में राशिद खान की टीम रोहित शर्मा की मैन इन ब्लू से भिड़ने वाली है. इस मैच के रोमांचक और धमाकेदार होने की उम्मीद जताई जा रही है. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और टीम के विस्फोटक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के पास इस मैच में एक बड़ा कीर्तिमान अनपे नाम करने का मौका होगा. रोहित और सूर्या इस मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.
रोहित शर्मा : टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के पास अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 200 छक्के पूरे करने का मौका होगा. रोहित के नाम 154 टी20 मैचों की 146 पारियों में कुल 194 छक्के दर्ज हैं. हिटमैन 200 टी20 छ्क्के पूरे करने से केवल 6 छक्के दूर हैं. इस मैच में रोहित अगर 6 छक्के लगा देते हैं तो वो ये बड़ा मुकाम अपने नाम कर लेंगे. ऐसा करते हुए रोहित शर्मा टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 200 छ्क्के लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे.
टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
- रोहित शर्मा : 194 छक्के
- मार्टिन गप्टिल : 173 छक्के
- जोस बटलर : 130 छक्के
- निकोलस पूरन : 129 छक्के
सूर्यकुमार यादव : इंडियन क्रिकेट टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के पास भी अफगानिस्तान के खिलाफ इस मैच में एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम करने का मौका होगा. इस मैच में सूर्या के पास टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 200 चौके पूरे करने का मौका होगा. टी20 क्रिकेट के नंबर 1 बल्लेबाज सूर्या ने अब तक 63 टी20 मैचों की 60 पारियों में 195 चौके लगाए हैं. अब उन्हें अपने 200 चौके पूरे करने के लिए कुल 5 चौकों की जरूरत होगी. अफगानिस्तान के खिलाफ इस मैच में 5 चौके लगाते ही सूर्या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 200 चौके लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. इसके साथ ही सूर्या टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 200 चौके या उससे ज्यादा चौके लगाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे.
भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज
- रोहित शर्मा : 364 चौके
- विराट कोहली : 362 चौके
- सूर्यकुमार यादव : 195 चौके
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा 3 मैचो में 5 चौके और 6 छक्कों के साथ 1 अर्धशतक की मदद से 68 रन बनाए हैं. जबकि सूर्यकुमार यादव ने 3 पारियों में 3 चौके और 2 छक्कों के साथ 1 अर्धशतक की मदद से 59 रन बनाए हैं.
ये खबर भी पढ़ें : कोच राहुल द्रविड़ का बड़ा खुलासा, जानिए कुलदीप और चहल में से किसे मिलेगा प्लेइंग-11 में मौका |