नई दिल्ली : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चारों टीम तय हो चुकी है. दोनों सेमीफाइनल मुकाबले भारत के समयानुसार 27 जून को सुबह 6 बजे और शाम 8 बजे खेले जाएंगे. इन सेमीफाइनल मैचों के लिए आईसीसी ने आधिकारिक रूप से अंपायरों की घोषणा कर दी है.
अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले पहले सेमीफाइनल के लिए न्यूजीलैंड के क्रिस गैफनी और ऑस्ट्रेलिया के रॉडनी टकर को मैदानी अंपायर बनाया गया है. यह मुकाबला 27 जून को सुबह 6 बजे खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए बारिश होने की स्थिति में रिजर्व डे भी रखा गया है.
The officials are confirmed ✅
— ICC (@ICC) June 25, 2024
These are the umpires who will take charge of #SAvAFG and #INDvENG 📝⬇️https://t.co/7Q50IBkBmD
इसके अलावा भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले के लिए भारतीय अंपायर नितिन मेनन गुरुवार को पहले सेमीफाइनल में अंपायरिंग करेंगे. जबकि इंग्लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ फील्ड अंपायर होंगे यह मुकाबला भारत के समय के अनुसार 27 जून को रात 8 बजे खेला जाएगा.
वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल के लिए टीवी अंपायरिंग करने वाले जोएल विल्सन को फिरटीवी अंपायर बनाया गया है. जबकि पॉल रीफेल 27 जून को गुयाना में भारत-इंग्लैंड मैच में चौथे अंपायर के रूप में मौजूद होंगे. इसके अलावा अफगानिस्तान- अफ्रीका मैच में रिचर्ड केटलबोरो टीवी अंपायर होंगे, जबकि अहसान रजा चौथे अंपायर होंगे.
अफगानिस्तान ने मंगलवार को बांग्लादेश के खिलाफ करीबी मुकाबले में जीत हासिल कर पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाई. यह अफगानिस्तान क्रिकेट के लिए वाकई में बड़ा दिन था क्योंकि, यह टीम आज तक सेमीफाइनल तक का सफर तय नहीं कर पाई थी. मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड ने सह-मेजबान यूएसए के खिलाफ 10 विकेट की जीत के साथ फाइनल चार में अपनी जगह पक्की की, जबकि भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 24 रन की जीत के साथ सुपर 8 के चरण को अंतिम रूप दिया.