नई दिल्ली: आईसीसी ने माना है कि न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिचें उम्मीद के मुताबिक नहीं हैं. इसके साथ ही आईसीसी की ओर से यहां खेले जाने वाले आगमी मैचों के लिए पिच में सुधार करने का वादा किया है. ये वहीं पिच है जहां पर भारतीय क्रिकेट टीम आयरलैंड के खिलाफ खेलते हुई नजर आई थी. इस पिच पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत को असमान उछाल के चलते चोट लगी थी.
इस पिच पर खेले गए दो मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमें 100 से कम रन पर आउट हो गईं और विकेट द्वारा प्रदान की गई असमान उछाल और अतिरिक्त स्विंग का मतलब है कि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों को भी मैदान पर कुछ समय बिताना पड़ा. इस आयोजन के लिए बनाए गए स्थल पर खेले गए टी20 विश्व कप के पहले मैच में श्रीलंका को दक्षिण अफ्रीका ने 77 रन पर आउट कर दिया था. दक्षिण अफ्रीका ने चार विकेट खो दिए और लक्ष्य तक पहुंचने के लिए उसे 16 ओवर तक बल्लेबाजी करनी पड़ी.
यहां हुए भारत और आयरलैंड मैच में आयरलैंड की टीम 96 रन पर ढेर हो गयी थी. जिसमें हार्दिक पांड्या ने 3, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ने 2-2 विकेट हासिल किए थे. इसके बाद भारत ने रोहित शर्मा की 52 रनों की पारी पारी के चलते 12.2 ओवर में 2 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया था. अब इसी पिच पर रविवार (9 जून) को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होने वाला है. ऐसे में इस बात की आशंका है कि पिच मैच के नतीजे को तय करने में अहम भूमिका निभा सकती है. इस पर आईसीसी ने स्टेडियम में होने वाले बड़े मुकाबले से पहले एक बयान जारी किया है.
बयान में कहा गया है, 'आईसीसी ने माना है कि नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अब तक इस्तेमाल की गई पिचें उतनी अच्छी नहीं रही हैं, जितनी हम चाहते थे. विश्व स्तरीय ग्राउंड टीम कल के मैच के बाद से ही स्थिति को सुधारने और बाकी मैचों के लिए सर्वश्रेष्ठ संभव सतह तैयार करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है. अब यह देखना बाकी है कि आईसीसी की पिच विशेषज्ञों की टीम इस स्थिति को कैसे कम करती है और इस आयोजन में भविष्य के मैचों के लिए विकेट को कैसे बचाती है.
भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों के पास तेज गति से गेंद डालने वाले गेंदबाज हैं, ऐसे में इस पिच के असमतल उछाल से किसी भी टीम के खिलाड़ियों को चोट लगने का खतरा है.