नई दिल्ली: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 सुपर-8 के मैच खेले जा रहे हैं. इस दौरान हमें 2 सेमीफाइनलिस्ट टीमें मिल चुकीं हैं. ग्रुप 2 से साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है, जबकि होम टीम वेस्टइंडीज और यूएसए की टीम ग्रुप 2 से बाहर हो चुके हैं. ग्रुप ए की स्थिति अभी तक पूरी तरह साफ नहीं हैं, इस ग्रुप में अभी भारत, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के पास मौका होगा कि वो अगल-अलग समीकरण के साथ बड़ी जीत हासिल कर सेमीफाइनल में जगह बना सकती हैं.
USA's spirited tournament comes to an end. They gave their best effort and have plenty of positives to take away.#T20WorldCup2024 pic.twitter.com/OiIqcJWB2r
— CricTracker (@Cricketracker) June 23, 2024
वेस्टइंडीज और अमेरिका दोनों मेजबान टीमों हुईं बाहर
आज ग्रुप 2 में साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच हुए मैच में होम टीम को 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, इस हार के साथ वेस्टइंडीज टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. इसके साथ ही अब तक हुए 9 टी20 वर्ल्ड कप में कभी भी होम टीम खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है. इस बार वेस्टइंडीज के पास ट्रॉफी जीतने का मौका था लेकिन वो साउथ अफ्रीका से हारकर बाहर हो गई है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी अमेरिका और वेस्टइंडीज ने संयुक्त रूप से की, अब सेमीफाइनल से वेस्टइंडीज और यूएसए दोनों ही मेजबानी टीमें बाहर हो चुकी हैं.
The host nations have never won the T20 World Cup in the 9 editions that played so far. pic.twitter.com/DOJnKI7Fln
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 24, 2024
कब किस देश ने की मेजबानी और किस स्टेज से हुआ बाहर हुई मेजबान टीम
- वर्ल्ड कप 2007 की मेजबानी साउथ अफ्रीका ने की थी और मेजबान टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी. इस संस्करण का विजेता भारत बना.
- वर्ल्ड कप 2009 की मेजबानी इंग्लैंड ने की थी और मेजबान टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी. इस संस्करण का विजेता पाकिस्तान बना.
- वर्ल्ड कप 2010 की मेजबानी वेस्टइंडीज ने की थी और मेजबान टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी. इस संस्करण का विजेता इंग्लैंड बना.
- वर्ल्ड कप 2012 की मेजबानी श्रीलंका ने की थी और मेजबान टीम फाइनल में वेस्टइंडीज के हाथों 36 रनों से हारकर टॉफी जीतने से रह गई. इस संस्करण का विजेता वेस्टइंडीज बना.
- वर्ल्ड कप 2014 की मेजबानी बांग्लादेश ने की थी और मेजबान टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी. इस संस्करण का विजेता श्रीलंका बना.
- वर्ल्ड कप 2016 की मेजबानी भारत ने की थी और मेजबान टीम सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज के हाथों 7 विकेट से हारकर ट्रॉफी जीतने से चूक गई. इस संस्करण का विजेता वेस्टइंडीज बना.
- वर्ल्ड कप 2021 की मेजबानी यूएसई और ओमान ने की थी और मेजबान ओमन की टीम पहले चरण से ही बाहर हो गई, जबकि यूएसई की टीम पहले चरण का भी हिस्सा नहीं थी. इस संस्करण का विजेता ऑस्ट्रेलिया बना.
- वर्ल्ड कप 2022 की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया ने की थी और मेजबान टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी. इस संस्करण का विजेता इंग्लैंड बना.
- वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी अमेरिका (यूएसए) और वेस्टइंडीज ने की और दोनों ही मेजबान टीमें सुपर-8 स्टेज से ही बाहर हो गईं. इस संस्करण का विजेता अभी तय होना बाकी.