नई दिल्ली: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल भारत और दक्षिण अफ्रीका का बीच 29 जून (शनिवार) को केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस में खेला जाएगा. ये मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे होगा, जबकि टॉस 7.30 बजे होगा. इस मैच में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे तो वहीं, दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी एडम मार्कराम करते हुए दिखाई देंगे. इस महा मुकाबले का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखने को मिलेगा.
𝙄𝙣𝙩𝙤 𝙏𝙝𝙚 𝙁𝙞𝙣𝙖𝙡𝙨! 🙌 🙌#TeamIndia absolutely dominant in the Semi-Final to beat England! 👏 👏
— BCCI (@BCCI) June 27, 2024
It's India vs South Africa in the summit clash!
All The Best Team India! 👍 👍#T20WorldCup | #INDvENG pic.twitter.com/yNhB1TgTHq
ऑल टाइम चोकर्स और इस दशक के चोकर्स के बीच होगी जंग
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ये फाइनल मैच ऑल टाइम चोकर्स दक्षिण अफ्रीका और इस दशक की चोकर्स भारत के बीच होने वाला है. दक्षिण अफ्रीका की टीम के इतिहास पर नजर डालें तो वो बड़े मंच पर आकर हमेशा चोक करते रहे हैं, वो बड़े मैच में बिखर जाते हैं, इसलिए उसे चोकर्स का टैग मिला हुआ है. तो वहीं भारत भी लगभग एक दशक से कोई भी टूर्नामेंट जीत नहीं पाया है. वो सेमीफाइनल और फाइनल में तो पहुंचा है लेकिन खिताब जीतने से पहले चोक कर जाता है, जिसके चलते 2013 से उसने कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है. उसे सेमीफाइनल और फाइनल में कई बार हार का सामना करना पड़ा है. अब एक बार फिर भारत के ऊपर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम करने का मौका होगा.
🟡🟢 FINAL BOUND | #SAvAFG
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) June 27, 2024
The dream continues, South Africa! ✨🇿🇦🚀
📖 For the first time in history, the Proteas are through to the ICC T20 World Cup Final. See you in Barbados! 🏟️#WozaNawe #BePartOfIt#OutOfThisWorld #T20WorldCup pic.twitter.com/yW7n6vgyrI
इस बार फाइनल में भिड़ेंगी दोनों अजेय टीम
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दोनों टीमों के सफर पर नजर डालें तो अब तक दोनों टीमों अजेय रही हैं. भारत और दक्षिण अफ्रीका को अब तक एक भी मैच में हार का सामना नहीं करना पड़ा है. ये पहली बार है जब कोई टीम बिना एक भी मैच हारे फाइनल में पहुंची है. भारत ग्रुप स्टेज पर 3 जीत, सुपर-8 स्टेज पर 3 जीत और सेमीफाइनल में इंग्लैंड पर जीत दर्ज कर अपना अजेय अभियान बनाए रखा है. इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने भी ग्रुप स्टेज में 4, सुपर-8 स्टेज में 3 और सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को हराकर अपना अजेय अभियान जारी रखा है.
That was one clinical show in the Semi-Final! 👌 👌
— BCCI (@BCCI) June 27, 2024
📸 📸 Summing up that win! #T20WorldCup | #TeamIndia | #INDvENG pic.twitter.com/kHdOIZ1Q9n
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका हेड टू हेड
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक कुल 26 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं. इस दौरान भारत को 14 और दक्षिण अफ्रीका को 11 मैचों में जीत मिली है. इस दोनों टीमों के बीच 1 मैच बेनतीजा रहा है. इन दोनों टीमों के बीच टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अब तक कुल 6 मैच खेले गए हैं. इन 6 टी20 मैचों में से भारत ने 4 मैच जीते हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका को सिर्फ 2 मैचों में जीत मिली है. भारत ने 2007,2010, 2012 और 2014 टी20 वर्ल्ड कप में जीत हासिल की है, जबकि साउथ अफ्रीका को 2009 और 2022 टी20 वर्ल्ड कप में भारत पर जीत मिली है.
South Africa: 𝗪 𝗪 𝗪 𝗪 𝗪 𝗪 𝗪 𝗪
— CricTracker (@Cricketracker) June 27, 2024
India: 𝗪 𝗪 𝗪 N/R 𝗪 𝗪 𝗪 𝗪
Two unbeaten teams meet each other in the final 🏆#T20WorldCup2024 pic.twitter.com/JKSHTAUltH
केंसिंग्टन ओवल की पिच रिपोर्ट
इस पिच पर गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों को मदद मिलती है. यहां पर तेज गेंदबाजों को उछाल और स्विंग मिलती है, तो वहीं बीच के ओवर्स में पुरानी गेंद के साथ स्पिन गेंदबाज भी हावी हो जाते हैं. भारतीय टीम इस पिच पर अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर-8 का अपना पहला मैच खेली थी, जहां उसने 181 का स्कोर बनाया और विरोधी टीम को 134 पर ऑल आउट भी किया. इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 153 रन है. यहा अब तक 224 रन उच्चतम स्कोर रहा है. यहां अब तक 172 रन का स्कोर सफलतापूर्वक चेज किया गया है. इस पिच पर 175 का स्कोर एक विनिंग स्कोर है. इस मैदान पर कुल 32 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं, जिसमें से 19 पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं तो वहीं, 11 मैच दूसरी पारी में बल्लेबाजों करने वाली टीम जीत है. इस दौरान 2 मैचों का नतीजा नहीं निकला है.
🎯Shoutout to the impeccable bowling by the Proteas in the #T20WorldCup Semi-Final☄️🇿🇦🏏🇦🇫 #SAvAFG
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) June 27, 2024
Credit: Getty/ ICC #OutOfThisWorld #BePartOfIt #WozaNawe pic.twitter.com/55Jkqn8tF6
बारबाडोस के ब्रिजटाउन की वेदर रिपोर्ट
बारबाडोस के ब्रिजटाउन के मौसम की बात करें तो शनिवार को मैच के दौरान मौसम विभाग ने बारिश की भविष्यवाणी की है. हालांकि इस मैच के लिए रविवार यानी 30 जून को रिजर्व डे के तौर पर रखा गया है. एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार इस फाइनल मैच में लोकल समय के अनुसार सुबह 3 बजे से लेकर 10 बजे तक तेज आंधी और तूफान के साथ बारिश होने के 70 प्रतिशत चांस हैं. 11 बजे बारिश की संभावना 60 प्रतिशत और 12 बजे 40 प्रतिशत रह जाएंगी. ऐसे में बारिश के कारण मैच रुक सकता है और मैदान गीला होने के चलते मैच में देरी भी हो सकती है.
Wicket No. 2⃣ for Kuldeep Yadav! 👌 👌#TeamIndia are chipping away in the Semi-Final! 👍 👍
— BCCI (@BCCI) June 27, 2024
Follow The Match ▶️ https://t.co/1vPO2Y5ALw#T20WorldCup | #INDvENG | @imkuldeep18
📸 ICC pic.twitter.com/6HFfl5XMDN
भारत के इन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें
इस मैच में भारत की ओर से रोहित शर्मा (248), सूर्यकुमार यादव (196) पर बल्ले के साथ रन बनाने का दारोमदार होगा. वहीं गेंद के साथ अर्शदीप सिंह (15), जसप्रीत बुमराह (13) और कुलदीप यादव (10) से विकेट चटकाने की उम्मीद होगी. हार्दिक गेंद और बल्ले दोनों के साथ टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं.
Man of the Match | #SAvAFG 🇿🇦🇦🇫
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) June 27, 2024
A blitzing performance with the ball from Marco Jansen! ⚡
He earned the POTM award in our incredible Semi-Final win this morning.
Credit: ICC / Getty#WozaNawe #BePartOfIt#OutOfThisWorld #T20WorldCup pic.twitter.com/6mdDiyhaBR
Captain making a mark! 🙌 🙌
— BCCI (@BCCI) June 27, 2024
3⃣2⃣nd T20I FIFTY for Rohit Sharma 👌 👌
He & Suryakumar Yadav also complete a fifty-run stand 🤝#TeamIndia move past 100. 👍 👍
Follow The Match ▶️ https://t.co/1vPO2Y5ALw#T20WorldCup | #INDvENG | @ImRo45 | @surya_14kumar pic.twitter.com/x9Zhl3JccG
भारत और दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग-11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह.
साउथ अफ्रीका : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जेनसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज शम्सी.