ETV Bharat / sports

भारत बना टी20 वर्ल्ड कप 2024 का चैंपियन, फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से रौंदा, विराट रहे जीत के हीरो - T20 World Cup 2024 Final - T20 WORLD CUP 2024 FINAL

india vs south africa live match updates
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 29, 2024, 4:01 PM IST

Updated : Jun 30, 2024, 12:02 AM IST

बारबाडोस (वेस्टइंडीज) : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम, ब्रिजटाउन में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच खेला जा रहा है. भारतीय टीम जहां आज 11 साल के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने के इरादे से मैदान पर उतरी. वहीं, दक्षिण अफ्रीका की नजर अपना पहला आईसीसी खिताब जीतने पर है. टूर्नामेंट में ये दोनों टीमें अभी तक अजेय हैं, ऐसे में दोनों टीमों के बीच आज एक कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद हैं. मैच के सभी लाइव अपडेट्स जानने के लिए जुड़िए ईटीवी भारत के लाइव फीड पेज से.

LIVE FEED

11:33 PM, 29 Jun 2024 (IST)

IND vs SA Live Updates : भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर जीता टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब

इस मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 176 रन बनाए. भारत से मिले 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 169 रनों पर ढेर हो गई और 7 रनों से मैच हार गई.

इस मैच में हेनरिक क्लासेन (52) और डेविड मिलर (21) ने भारत के हाथों से लगभग मैच छीन लिया था. दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए अंतिम 3 ओवर में 18 गेंदों में 22 रन बनाने थे. इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने 18वें ओवर में 2 रन देकर मार्को जानसेन का विकेट लिया.

दक्षिण अफ्रीका को अंतिम 12 गेंदों में जीत के लिए 20 रनों की जरूरत थी. इसके बाद अर्शदीप सिंह ने 19वें ओवर में 4 रन दिए. हार्दिक पांड्या पारी का अंतिम ओवर लेकर आए. इस ओवर में दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 6 गेंदों में 16 रनों की जरूरत थी.

हार्दिक की पहली गेंद पर डेविड मिलर (21) पवेलियन लौट गए. इसके बाद कगिसो रबाडा (4) को भी हार्दिक ने पवेलियन भेज दिया. इस ओवर में हार्दिक ने 8 रन देकर 2 विकेट लिए और भारत को 7 रनों से जीत दिला दी.

इसके साथ ही भारत ने 2007 के बाद दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अनाम कर लिया है. इस मैच के लिए विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला. कोहली ने 76 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी.

11:30 PM, 29 Jun 2024 (IST)

IND vs SA Live Updates : हार्दिक ने रबाडा को भेजा पवेलियन

दक्षिण अफ्रीका को जब जीत के लिए अंतिम 2 गेंद में 9 रन बनाने थे तब हार्दिक ने रबाडा को आउट कर भारत को लगभग जीत की दहलीज पर ला दिया.

11:25 PM, 29 Jun 2024 (IST)

IND vs SA Live Updates : हार्दिक की गेंद पर सूर्या ने मिलर का पकड़ा शानदार कैच

20वें ओवर की पहली गेंद पर हार्दिक पांड्या ने डेविड मिलर को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट कर दिया. मिलर 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

11:25 PM, 29 Jun 2024 (IST)

IND vs SA Live Updates : बुमराह ने जानसेन को किया आउट

जसप्रीत बुमराह ने मार्को जानसेन को 18वें ओवर की चौथी गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया. 18 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 157/6

11:07 PM, 29 Jun 2024 (IST)

IND vs SA Live Updates : हार्दिक ने क्लासेन को भेजा पवेलियन

हार्दिक पांड्या ने साउथ अफ्रीका के खतरनाक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को 52 रनों के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर भारत को पांचवीं सफलता दियाई. दक्षिण अफ्रीका ने 17 ओवर के बाद 155 रन 5 विकेट के नुकसान पर बना लिए हैं.

10:58 PM, 29 Jun 2024 (IST)

IND vs SA Live Updates : हेनरिक क्लासेन ने जड़ा तूफानी अर्धशतक

दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने 23 गेंद का सामना करते हुए तूफानी अर्धशतक जड़ा. अपनी इस पारी में वो अब तक 5 छक्के और 2 चौके जड़ चुके हैं.

10:56 PM, 29 Jun 2024 (IST)

IND vs SA Live Updates : 15 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर (147/4)

भारत द्वारा दिए गए 177 रन के लक्ष्य के जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 4 विकेट के नुकसान पर 147 रन बना लिए हैं. दक्षिण अफ्रीका को अब जीत के लिए 30 गेंद में मात्र 30 रन चाहिए.

10:46 PM, 29 Jun 2024 (IST)

IND vs SA Live Updates : क्विंटन डी कॉक 39 रन बनाकर आउट

भारत के स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर खतरनाक दिख रहे क्विंटन डी कॉक को 37 रन के निजी स्कोर पर कुलदीप यादव के हाथों कैच आउट कराया. 13 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर (109/4)

10:34 PM, 29 Jun 2024 (IST)

IND vs SA Live Updates : 10 ओवर में दक्षिण अफ्रीका ने बनाए 81 रन

दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 10 ओवर में 3 विकेट खोकर 81 रन बना लिए हैं. अब अफ्रीका को जीत के लिए 60 गेंदों में 96 रनों की जरूरूत है, जबकि भारत को जीत के लिए 7 विकेट की जरूरूत है. इस समय दक्षिण अफ्रीका के लिए क्विंंटन डि कॉक (30) और हेनरिक क्लासेन (8) रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. अफ्रीका रीजा हेंड्रिक्स (4), एडेन मार्करम (4) और ट्रिस्टन स्टब्स (31) के रूप में तीन विकेट गंवा चुकी है. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल 1-1 विकेट हासिल कर चुके हैं.

10:27 PM, 29 Jun 2024 (IST)

IND vs SA Live Updates : ट्रिस्टन स्टब्स को अक्षर ने किया बोल्ड

भारत के लिए खतरनाक साबित हो रहे ट्रिस्टन स्टब्स को अक्षर पटेल ने 9वें ओवर की पांचवी गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया. ट्रिस्टन स्टब्स 21 गेंदों में 3 चौके और 1 छ्क्के के साथ 31 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. 9 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर (71/3) है.

10:17 PM, 29 Jun 2024 (IST)

IND vs SA Live Updates : साउथ अफ्रीका ने 6 ओवर में बनाए 42 रन

भारत से मिले 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 6 ओवर में 2 विकेट खोकर 42 रन बना लिए हैं. दक्षिण अफ्रीका को शुरुआत में दो बड़े झटके लगे. रीजा हेंड्रिक्स को 4 रन के स्कोर पर जसप्रीत बुमराह ने क्लीन बोल्ड कर दिया. इसके बाद क्रीज पर आए एडेन मार्करम को अर्शदीप सिंह ने पंत के हाथों विकेट के पीछे कैच आउट कराते हुए 4 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. इस समय दक्षिण अफ्रीका के लिए क्विंटन डी कॉक (20) और ट्रिस्टन स्टब्स (12) रन बनाकर खेल रहे हैं.

9:56 PM, 29 Jun 2024 (IST)

IND vs SA Live Updates : बुमराह ने रीजा हेंड्रिक्स को किया क्लीन बोल्ड

भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स को 4 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. 2 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर (11/1)

9:52 PM, 29 Jun 2024 (IST)

IND vs SA Live Updates : दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी हुई शुरू

दक्षिण अफ्रीका की ओर से क्विंटन डी कॉक और रीजा हेंड्रिक्स ओपनिंग करने मैदान पर उतरे. भारत की ओर से पहला ओवर तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने फेंका. 1 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर (6/0)

9:34 PM, 29 Jun 2024 (IST)

IND vs SA Live Updates : 20 ओवर के बाद भारत का स्कोर (176/7)

भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 7 विकेट के नुकसान पर 176 रन का स्कोर बनाया है. यह टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल के इतिहास का सबसे बड़ा टोटल है. भारत की ओर से टॉप स्कोरर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली रहे, जिन्होंने 59 गेंद में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 76 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. अक्षर पटेल ने भी बल्ले से कमाल किया और 47 रनों की तूफानी पारी खेली. दुबे ने भी 27 रनों का योगदान दिया. वहीं, दक्षिण अफ्रीका की ओर से केशव महाराज और एनरिक नोर्टजे ने 2-2 विकेट झटके. भारत को अब 11 साल बार कोई आईसीसी खिताब जीतने के लिए 176 रन से पहले आउट करना होगा.

9:30 PM, 29 Jun 2024 (IST)

IND vs SA Live Updates : विराट कोहली 76 रन बनाकर लौटे पवेलियन

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को जानसेन ने 19वें ओवर की 5वीं गेंद पर विराट कोहली को 76 रनों के निजी स्कोर पर कगिसो रबाड़ा के हाथों कैच आउट कराया. 19 ओवर के बाद भारत का स्कोर (167/5)

9:17 PM, 29 Jun 2024 (IST)

IND vs SA Live Updates : विराट कोहली ने ने जड़ा शानदार अर्धशतक

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 48 गेंद का सामना करते हुए टी20I का अपना 38वां अर्धशतक पूरा किया. कोहली का यह अर्धशतक ऐसे कठिन समय पर आया है, जब भारत को इसकी सख्त जरूरत थी. विराट इस पारी में अब तक कुल 4 चौके जड़ चुके हैं.

9:11 PM, 29 Jun 2024 (IST)

IND vs SA Live Updates : 16 ओवर के बाद भारत का स्कोर (126/4)

भारत ने 16 ओवर की समाप्ति तक 4 विकेट खोकर 126 रन बना लिए हैं. विराट कोहली (48) और शिवम दुबे (15) रन बनाकर मैदान पर डटे हुए हैं. इन दोनों के ऊपर भारत के स्कोर को 170 के पार पहुंचाने की जिम्मेदारी है.

9:02 PM, 29 Jun 2024 (IST)

IND vs SA Live Updates : 14वें ओवर में अक्षर पटेल हुए रन आउट

14वें ओवर की तीसरी गेंद पर 1 रन चुराने के चक्कर में शानदार बल्लेबाजी कर रहे अक्षर पटेल 47 रन के निजी स्कोर पर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए. 14 ओवर के बाद भारत का स्कोर (98/3)

8:58 PM, 29 Jun 2024 (IST)

IND vs SA Live Updates : 13 ओवर के बाद भारत का स्कोर (98/3)

भारत ने 13 ओवर की समाप्ति तक 3 विकेट के नुकसान पर 98 रन बना लिए हैं. तेज गेंदबाज एनरिक नोर्टजे ने 13वें ओवर में सिर्फ 5 रन खर्च किए. अक्षर पटेल (40) और विराट कोहली (43) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं. दोनों शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं.

8:39 PM, 29 Jun 2024 (IST)

IND vs SA Live Updates : 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर (45/3)

भारत को लगे शुरुआती झटकों से विराट कोहली और अक्षर पटेल ने उबार लिया है. 10 ओवर की समाप्ति तक भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 75 रन बना लिए हैं. विराट कोहली (36) और अक्षर पटेल (26) रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं. दोनों के ऊपर भारत को एक सम्मानजनकर स्कोर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी है.

8:25 PM, 29 Jun 2024 (IST)

IND vs SA Live Updates : 6 ओवर के बाद भारत का स्कोर (45/3)

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही है. भारत ने पहले पावरप्ले की समाप्ति तक 3 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 45 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं. विराट कोहली (25) और अक्षर पटेल (8) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं.

8:20 PM, 29 Jun 2024 (IST)

IND vs SA Live Updates : सूर्यकुमार यादव 3 रन बनाकर आउट

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाड़ा ने 5वें ओवर की तीसरे गेंद पर सूर्यकुमार यादव को 3 रन के निजी स्कोर पर हेनरिक क्लासेन के हाथों कैच आउट कराया. 5 ओवर के बाद भारत का स्कोर (39/3)

8:07 PM, 29 Jun 2024 (IST)

IND vs SA Live Updates : दूसरे ओवर में भारत को लगे दो झटके

दक्षिण अफ्रीका के स्टार स्पिनर केशव महाराज ने दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर भारत के कप्तान रोहित शर्मा को 9 रन के निजी स्कोर पर हेनरिक क्लासेन के हाथों कैच आउट कराया. फिर आखिरी गेंद पर महाराज ने ऋषभ पंत को शून्य पर विकेट के पीछे डुप्लेसिस के हाथों कैच आउट कराया. 2 ओवर के बाद भारत का स्कोर (23/2)

8:01 PM, 29 Jun 2024 (IST)

IND vs SA Live Updates : भारत की बल्लेबाजी शुरू

भारत की ओर से रोहित शर्मा और विराट कोहली की सलामी जोड़ी ओपनिंग करने मैदान पर उतरी. दक्षिण अफ्रीका की ओर से पहला ओवर तेज गेंदबाज मार्को जानसन ने फेंका. 1 ओवर के बाद भारत का स्कोर (15/0)

7:35 PM, 29 Jun 2024 (IST)

IND vs SA Live Updates : दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग-11

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेनसन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नोर्टजे, तबरेज शम्सी

7:35 PM, 29 Jun 2024 (IST)

IND vs SA Live Updates : भारत की प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह

7:32 PM, 29 Jun 2024 (IST)

IND vs SA Live Updates : भारत ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का किया फैसला

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

6:50 PM, 29 Jun 2024 (IST)

IND vs SA Live Updates : मैदान के बाहर फैंस का दिखा उत्साह

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले के लिए फैंस का उत्साह देखते ही बनता है. भारतीय टीम को चीयर्स करने के लिए काफी संख्या में फैंस बारबाडोस पहुंचे हैं.

6:04 PM, 29 Jun 2024 (IST)

IND vs SA Live Updates : बारबाडोस में खिली धूप

क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है. भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका फाइनल मुकाबले से पहले बारबाडोस में धूप खिल गई है. मैच के अब समय पर ही शुरू होने की संभावना बढ़ गई है.

4:56 PM, 29 Jun 2024 (IST)

IND vs SA Live Updates : बारबाडोस में बारिश रुकी, आसमान में छाए बादल

क्रिकेट फैंस के लिए एक अच्छी खबर है. बारबाडोस के ब्रिजटाउन में बारिश रुक गई हैं. हालांकि, आसमान में काले बादल छाए हुए हैं और तेज हवाएं चल रही है.

3:57 PM, 29 Jun 2024 (IST)

IND vs SA Live Updates : बारबाडोस में हो रही झमाझम बारिश

बारबाडोस में इस समय झमाझम बारिश हो रही है. अब से पूरे साढे तीन घंटे बाद यहां भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताबी मुकाबला खेला जाना है. इस मैच के बारिश के कारण शुरू होने की संभावना कम ही है.

3:02 PM, 29 Jun 2024 (IST)

IND vs SA Live Updates : फाइनल के लिए शाम 7:30 बजे होगा टॉस

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल के लिए टॉस शाम 7:30 बजे होगा. वहीं, मैच की पहली गेंद रात 8 बजे फेंकी जाएगी.

बारबाडोस (वेस्टइंडीज) : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम, ब्रिजटाउन में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच खेला जा रहा है. भारतीय टीम जहां आज 11 साल के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने के इरादे से मैदान पर उतरी. वहीं, दक्षिण अफ्रीका की नजर अपना पहला आईसीसी खिताब जीतने पर है. टूर्नामेंट में ये दोनों टीमें अभी तक अजेय हैं, ऐसे में दोनों टीमों के बीच आज एक कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद हैं. मैच के सभी लाइव अपडेट्स जानने के लिए जुड़िए ईटीवी भारत के लाइव फीड पेज से.

LIVE FEED

11:33 PM, 29 Jun 2024 (IST)

IND vs SA Live Updates : भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर जीता टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब

इस मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 176 रन बनाए. भारत से मिले 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 169 रनों पर ढेर हो गई और 7 रनों से मैच हार गई.

इस मैच में हेनरिक क्लासेन (52) और डेविड मिलर (21) ने भारत के हाथों से लगभग मैच छीन लिया था. दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए अंतिम 3 ओवर में 18 गेंदों में 22 रन बनाने थे. इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने 18वें ओवर में 2 रन देकर मार्को जानसेन का विकेट लिया.

दक्षिण अफ्रीका को अंतिम 12 गेंदों में जीत के लिए 20 रनों की जरूरत थी. इसके बाद अर्शदीप सिंह ने 19वें ओवर में 4 रन दिए. हार्दिक पांड्या पारी का अंतिम ओवर लेकर आए. इस ओवर में दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 6 गेंदों में 16 रनों की जरूरत थी.

हार्दिक की पहली गेंद पर डेविड मिलर (21) पवेलियन लौट गए. इसके बाद कगिसो रबाडा (4) को भी हार्दिक ने पवेलियन भेज दिया. इस ओवर में हार्दिक ने 8 रन देकर 2 विकेट लिए और भारत को 7 रनों से जीत दिला दी.

इसके साथ ही भारत ने 2007 के बाद दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अनाम कर लिया है. इस मैच के लिए विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला. कोहली ने 76 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी.

11:30 PM, 29 Jun 2024 (IST)

IND vs SA Live Updates : हार्दिक ने रबाडा को भेजा पवेलियन

दक्षिण अफ्रीका को जब जीत के लिए अंतिम 2 गेंद में 9 रन बनाने थे तब हार्दिक ने रबाडा को आउट कर भारत को लगभग जीत की दहलीज पर ला दिया.

11:25 PM, 29 Jun 2024 (IST)

IND vs SA Live Updates : हार्दिक की गेंद पर सूर्या ने मिलर का पकड़ा शानदार कैच

20वें ओवर की पहली गेंद पर हार्दिक पांड्या ने डेविड मिलर को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट कर दिया. मिलर 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

11:25 PM, 29 Jun 2024 (IST)

IND vs SA Live Updates : बुमराह ने जानसेन को किया आउट

जसप्रीत बुमराह ने मार्को जानसेन को 18वें ओवर की चौथी गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया. 18 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 157/6

11:07 PM, 29 Jun 2024 (IST)

IND vs SA Live Updates : हार्दिक ने क्लासेन को भेजा पवेलियन

हार्दिक पांड्या ने साउथ अफ्रीका के खतरनाक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को 52 रनों के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर भारत को पांचवीं सफलता दियाई. दक्षिण अफ्रीका ने 17 ओवर के बाद 155 रन 5 विकेट के नुकसान पर बना लिए हैं.

10:58 PM, 29 Jun 2024 (IST)

IND vs SA Live Updates : हेनरिक क्लासेन ने जड़ा तूफानी अर्धशतक

दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने 23 गेंद का सामना करते हुए तूफानी अर्धशतक जड़ा. अपनी इस पारी में वो अब तक 5 छक्के और 2 चौके जड़ चुके हैं.

10:56 PM, 29 Jun 2024 (IST)

IND vs SA Live Updates : 15 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर (147/4)

भारत द्वारा दिए गए 177 रन के लक्ष्य के जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 4 विकेट के नुकसान पर 147 रन बना लिए हैं. दक्षिण अफ्रीका को अब जीत के लिए 30 गेंद में मात्र 30 रन चाहिए.

10:46 PM, 29 Jun 2024 (IST)

IND vs SA Live Updates : क्विंटन डी कॉक 39 रन बनाकर आउट

भारत के स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर खतरनाक दिख रहे क्विंटन डी कॉक को 37 रन के निजी स्कोर पर कुलदीप यादव के हाथों कैच आउट कराया. 13 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर (109/4)

10:34 PM, 29 Jun 2024 (IST)

IND vs SA Live Updates : 10 ओवर में दक्षिण अफ्रीका ने बनाए 81 रन

दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 10 ओवर में 3 विकेट खोकर 81 रन बना लिए हैं. अब अफ्रीका को जीत के लिए 60 गेंदों में 96 रनों की जरूरूत है, जबकि भारत को जीत के लिए 7 विकेट की जरूरूत है. इस समय दक्षिण अफ्रीका के लिए क्विंंटन डि कॉक (30) और हेनरिक क्लासेन (8) रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. अफ्रीका रीजा हेंड्रिक्स (4), एडेन मार्करम (4) और ट्रिस्टन स्टब्स (31) के रूप में तीन विकेट गंवा चुकी है. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल 1-1 विकेट हासिल कर चुके हैं.

10:27 PM, 29 Jun 2024 (IST)

IND vs SA Live Updates : ट्रिस्टन स्टब्स को अक्षर ने किया बोल्ड

भारत के लिए खतरनाक साबित हो रहे ट्रिस्टन स्टब्स को अक्षर पटेल ने 9वें ओवर की पांचवी गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया. ट्रिस्टन स्टब्स 21 गेंदों में 3 चौके और 1 छ्क्के के साथ 31 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. 9 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर (71/3) है.

10:17 PM, 29 Jun 2024 (IST)

IND vs SA Live Updates : साउथ अफ्रीका ने 6 ओवर में बनाए 42 रन

भारत से मिले 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 6 ओवर में 2 विकेट खोकर 42 रन बना लिए हैं. दक्षिण अफ्रीका को शुरुआत में दो बड़े झटके लगे. रीजा हेंड्रिक्स को 4 रन के स्कोर पर जसप्रीत बुमराह ने क्लीन बोल्ड कर दिया. इसके बाद क्रीज पर आए एडेन मार्करम को अर्शदीप सिंह ने पंत के हाथों विकेट के पीछे कैच आउट कराते हुए 4 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. इस समय दक्षिण अफ्रीका के लिए क्विंटन डी कॉक (20) और ट्रिस्टन स्टब्स (12) रन बनाकर खेल रहे हैं.

9:56 PM, 29 Jun 2024 (IST)

IND vs SA Live Updates : बुमराह ने रीजा हेंड्रिक्स को किया क्लीन बोल्ड

भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स को 4 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. 2 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर (11/1)

9:52 PM, 29 Jun 2024 (IST)

IND vs SA Live Updates : दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी हुई शुरू

दक्षिण अफ्रीका की ओर से क्विंटन डी कॉक और रीजा हेंड्रिक्स ओपनिंग करने मैदान पर उतरे. भारत की ओर से पहला ओवर तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने फेंका. 1 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर (6/0)

9:34 PM, 29 Jun 2024 (IST)

IND vs SA Live Updates : 20 ओवर के बाद भारत का स्कोर (176/7)

भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 7 विकेट के नुकसान पर 176 रन का स्कोर बनाया है. यह टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल के इतिहास का सबसे बड़ा टोटल है. भारत की ओर से टॉप स्कोरर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली रहे, जिन्होंने 59 गेंद में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 76 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. अक्षर पटेल ने भी बल्ले से कमाल किया और 47 रनों की तूफानी पारी खेली. दुबे ने भी 27 रनों का योगदान दिया. वहीं, दक्षिण अफ्रीका की ओर से केशव महाराज और एनरिक नोर्टजे ने 2-2 विकेट झटके. भारत को अब 11 साल बार कोई आईसीसी खिताब जीतने के लिए 176 रन से पहले आउट करना होगा.

9:30 PM, 29 Jun 2024 (IST)

IND vs SA Live Updates : विराट कोहली 76 रन बनाकर लौटे पवेलियन

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को जानसेन ने 19वें ओवर की 5वीं गेंद पर विराट कोहली को 76 रनों के निजी स्कोर पर कगिसो रबाड़ा के हाथों कैच आउट कराया. 19 ओवर के बाद भारत का स्कोर (167/5)

9:17 PM, 29 Jun 2024 (IST)

IND vs SA Live Updates : विराट कोहली ने ने जड़ा शानदार अर्धशतक

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 48 गेंद का सामना करते हुए टी20I का अपना 38वां अर्धशतक पूरा किया. कोहली का यह अर्धशतक ऐसे कठिन समय पर आया है, जब भारत को इसकी सख्त जरूरत थी. विराट इस पारी में अब तक कुल 4 चौके जड़ चुके हैं.

9:11 PM, 29 Jun 2024 (IST)

IND vs SA Live Updates : 16 ओवर के बाद भारत का स्कोर (126/4)

भारत ने 16 ओवर की समाप्ति तक 4 विकेट खोकर 126 रन बना लिए हैं. विराट कोहली (48) और शिवम दुबे (15) रन बनाकर मैदान पर डटे हुए हैं. इन दोनों के ऊपर भारत के स्कोर को 170 के पार पहुंचाने की जिम्मेदारी है.

9:02 PM, 29 Jun 2024 (IST)

IND vs SA Live Updates : 14वें ओवर में अक्षर पटेल हुए रन आउट

14वें ओवर की तीसरी गेंद पर 1 रन चुराने के चक्कर में शानदार बल्लेबाजी कर रहे अक्षर पटेल 47 रन के निजी स्कोर पर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए. 14 ओवर के बाद भारत का स्कोर (98/3)

8:58 PM, 29 Jun 2024 (IST)

IND vs SA Live Updates : 13 ओवर के बाद भारत का स्कोर (98/3)

भारत ने 13 ओवर की समाप्ति तक 3 विकेट के नुकसान पर 98 रन बना लिए हैं. तेज गेंदबाज एनरिक नोर्टजे ने 13वें ओवर में सिर्फ 5 रन खर्च किए. अक्षर पटेल (40) और विराट कोहली (43) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं. दोनों शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं.

8:39 PM, 29 Jun 2024 (IST)

IND vs SA Live Updates : 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर (45/3)

भारत को लगे शुरुआती झटकों से विराट कोहली और अक्षर पटेल ने उबार लिया है. 10 ओवर की समाप्ति तक भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 75 रन बना लिए हैं. विराट कोहली (36) और अक्षर पटेल (26) रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं. दोनों के ऊपर भारत को एक सम्मानजनकर स्कोर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी है.

8:25 PM, 29 Jun 2024 (IST)

IND vs SA Live Updates : 6 ओवर के बाद भारत का स्कोर (45/3)

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही है. भारत ने पहले पावरप्ले की समाप्ति तक 3 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 45 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं. विराट कोहली (25) और अक्षर पटेल (8) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं.

8:20 PM, 29 Jun 2024 (IST)

IND vs SA Live Updates : सूर्यकुमार यादव 3 रन बनाकर आउट

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाड़ा ने 5वें ओवर की तीसरे गेंद पर सूर्यकुमार यादव को 3 रन के निजी स्कोर पर हेनरिक क्लासेन के हाथों कैच आउट कराया. 5 ओवर के बाद भारत का स्कोर (39/3)

8:07 PM, 29 Jun 2024 (IST)

IND vs SA Live Updates : दूसरे ओवर में भारत को लगे दो झटके

दक्षिण अफ्रीका के स्टार स्पिनर केशव महाराज ने दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर भारत के कप्तान रोहित शर्मा को 9 रन के निजी स्कोर पर हेनरिक क्लासेन के हाथों कैच आउट कराया. फिर आखिरी गेंद पर महाराज ने ऋषभ पंत को शून्य पर विकेट के पीछे डुप्लेसिस के हाथों कैच आउट कराया. 2 ओवर के बाद भारत का स्कोर (23/2)

8:01 PM, 29 Jun 2024 (IST)

IND vs SA Live Updates : भारत की बल्लेबाजी शुरू

भारत की ओर से रोहित शर्मा और विराट कोहली की सलामी जोड़ी ओपनिंग करने मैदान पर उतरी. दक्षिण अफ्रीका की ओर से पहला ओवर तेज गेंदबाज मार्को जानसन ने फेंका. 1 ओवर के बाद भारत का स्कोर (15/0)

7:35 PM, 29 Jun 2024 (IST)

IND vs SA Live Updates : दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग-11

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेनसन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नोर्टजे, तबरेज शम्सी

7:35 PM, 29 Jun 2024 (IST)

IND vs SA Live Updates : भारत की प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह

7:32 PM, 29 Jun 2024 (IST)

IND vs SA Live Updates : भारत ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का किया फैसला

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

6:50 PM, 29 Jun 2024 (IST)

IND vs SA Live Updates : मैदान के बाहर फैंस का दिखा उत्साह

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले के लिए फैंस का उत्साह देखते ही बनता है. भारतीय टीम को चीयर्स करने के लिए काफी संख्या में फैंस बारबाडोस पहुंचे हैं.

6:04 PM, 29 Jun 2024 (IST)

IND vs SA Live Updates : बारबाडोस में खिली धूप

क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है. भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका फाइनल मुकाबले से पहले बारबाडोस में धूप खिल गई है. मैच के अब समय पर ही शुरू होने की संभावना बढ़ गई है.

4:56 PM, 29 Jun 2024 (IST)

IND vs SA Live Updates : बारबाडोस में बारिश रुकी, आसमान में छाए बादल

क्रिकेट फैंस के लिए एक अच्छी खबर है. बारबाडोस के ब्रिजटाउन में बारिश रुक गई हैं. हालांकि, आसमान में काले बादल छाए हुए हैं और तेज हवाएं चल रही है.

3:57 PM, 29 Jun 2024 (IST)

IND vs SA Live Updates : बारबाडोस में हो रही झमाझम बारिश

बारबाडोस में इस समय झमाझम बारिश हो रही है. अब से पूरे साढे तीन घंटे बाद यहां भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताबी मुकाबला खेला जाना है. इस मैच के बारिश के कारण शुरू होने की संभावना कम ही है.

3:02 PM, 29 Jun 2024 (IST)

IND vs SA Live Updates : फाइनल के लिए शाम 7:30 बजे होगा टॉस

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल के लिए टॉस शाम 7:30 बजे होगा. वहीं, मैच की पहली गेंद रात 8 बजे फेंकी जाएगी.

Last Updated : Jun 30, 2024, 12:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.