नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बारबाडोस में खेला जाने वाला है. इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान और स्टार ऑलराउंड हार्दिक पांड्या के पास एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा. हार्दिक पांड्या ने इस टूर्नामेंट में गेद और बल्ले दोनों के साथ अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. अब हार्दिक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ छक्कों के बादशाह बने सकते हैं.
हार्दिक पांड्या बन सकते हैं छक्कों के बादशाह
हार्दिक पांड्या के नाम टी20 क्रिकेट में इस समय 249 छक्के दर्ज हैं. वो टी20 क्रिकेट में 250 छक्के पूरे करने से सिर्फ 1 सिक्स दूर हैं. हार्दिक टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में अगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1 छ्क्का लगा देते हैं तो वो टी20 क्रिकेट में अपने 250 छक्के पूरे कर लेंगे. हार्दिक पांड्या टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अब तक कुल 9 छक्के लगाए हैं.
हार्दिक का इस सीजन धमाकेदार प्रदर्शन
इस टी20 वर्ल्ड कप में हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया के लिए बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया है. पांड्या ने 7 मैचों में 1 अर्धशतक के साथ 139 रन बनाए हैं. इसके साथ ही हार्दिक इतने ही मैचो में 8 विकेट भी टीम के लिए हासिल कर चुके हैं. अब इस फाइनल मैच में भारत को विश्व विजेता बनाने के लिए हार्दिक को गेंद और बल्ले दोनों के साथ एक बार फिर से धमाकेदार प्रदर्शन करने का मौका होगा.