ETV Bharat / sports

भारत और अफगानिस्तान की जीत से कटा ऑस्ट्रेलिया का पत्ता, सेमीफाइनल से हुई बाहर - T20 World Cup 2024

Australia eliminated from semifinal: भारत की ऑस्ट्रेलिया पर रोमांचक जीत और फिर अफगानिस्तान की बांग्लादेश पर धमाकेदार जीत के साथ ही कंगारू टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल से बाहर हो गई है. पढ़िए पूरी खबर...

Australia eliminated from semifinal
भारत, अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (AP PHOTOS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 25, 2024, 12:15 PM IST

Updated : Jun 25, 2024, 12:22 PM IST

नई दिल्ली: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल से ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम बाहर हो गई है. अफगानिस्तान ने ग्रुप 1 के अंतिम सुपर-8 मुकाबले में बांग्लादेश को 8 रनों हराकर सेमीफाइनल से बाहर कर दिया और खुद इतिहास रचते हुए सेमीफाइनल में एंट्री मारी ली. ये पहली बार है जब अफगानिस्तान की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप या किसी आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया है.

अफगानिस्तान की जीत से कटा ऑस्ट्रेलिया का पत्ता
ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल से बाहर करने की नींव रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने रखी. ऑस्ट्रेलिया ने ग्रुप 1 से सोमवार को सुपर-8 का अपना अंतिम मैच भारत के खिलाफ खेला. इस मैच में उसे भारत के हाथों 24 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सुपर-8 में अपना अभियान 2 अंकों पर खत्म किया. उसे सेमीफाइनल में पहुंचना था तो अफगानिस्तान के हारने की दुआ करनी थी, लेकिन अफगानिस्तान बांग्लादेश को हरा दिया और 4 अंकों के साथ ग्रुप 1 से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई.

भारत के खिलाफ हार बनी बाहर होने की वजह
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला करो या मरो वाला था. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया हार गई और यही उसके सेमीफाइनल से बाहर होने का कारण बना. अगर ऑस्ट्रेलिया भारत से जीत जाती तो फिर बात नेट रनरेट पर आ जाती और ऐसे में वो अफगानिस्तान को पीछे छोड़ सेमीफाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर सकती थी. लेकिन ऑस्ट्रेलिया जैसे विश्व विजेता टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल से बाहर होगा बड़ी बात है.

ऑस्ट्रेलिया अब तक हुए टी20 वर्ल्ड कप के 9 संस्करण में से सिर्फ 4 बार सेमीफाइनल में जगह बना पाई है, जबिक 5 बार सेमीफाइनल से पहले ही उसकी विदाई हो चुकी है.

यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय टीम, रोहित ने स्टार्क की जमकर लगाई क्लास

नई दिल्ली: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल से ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम बाहर हो गई है. अफगानिस्तान ने ग्रुप 1 के अंतिम सुपर-8 मुकाबले में बांग्लादेश को 8 रनों हराकर सेमीफाइनल से बाहर कर दिया और खुद इतिहास रचते हुए सेमीफाइनल में एंट्री मारी ली. ये पहली बार है जब अफगानिस्तान की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप या किसी आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया है.

अफगानिस्तान की जीत से कटा ऑस्ट्रेलिया का पत्ता
ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल से बाहर करने की नींव रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने रखी. ऑस्ट्रेलिया ने ग्रुप 1 से सोमवार को सुपर-8 का अपना अंतिम मैच भारत के खिलाफ खेला. इस मैच में उसे भारत के हाथों 24 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सुपर-8 में अपना अभियान 2 अंकों पर खत्म किया. उसे सेमीफाइनल में पहुंचना था तो अफगानिस्तान के हारने की दुआ करनी थी, लेकिन अफगानिस्तान बांग्लादेश को हरा दिया और 4 अंकों के साथ ग्रुप 1 से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई.

भारत के खिलाफ हार बनी बाहर होने की वजह
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला करो या मरो वाला था. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया हार गई और यही उसके सेमीफाइनल से बाहर होने का कारण बना. अगर ऑस्ट्रेलिया भारत से जीत जाती तो फिर बात नेट रनरेट पर आ जाती और ऐसे में वो अफगानिस्तान को पीछे छोड़ सेमीफाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर सकती थी. लेकिन ऑस्ट्रेलिया जैसे विश्व विजेता टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल से बाहर होगा बड़ी बात है.

ऑस्ट्रेलिया अब तक हुए टी20 वर्ल्ड कप के 9 संस्करण में से सिर्फ 4 बार सेमीफाइनल में जगह बना पाई है, जबिक 5 बार सेमीफाइनल से पहले ही उसकी विदाई हो चुकी है.

यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय टीम, रोहित ने स्टार्क की जमकर लगाई क्लास
Last Updated : Jun 25, 2024, 12:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.