नई दिल्ली: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल से ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम बाहर हो गई है. अफगानिस्तान ने ग्रुप 1 के अंतिम सुपर-8 मुकाबले में बांग्लादेश को 8 रनों हराकर सेमीफाइनल से बाहर कर दिया और खुद इतिहास रचते हुए सेमीफाइनल में एंट्री मारी ली. ये पहली बार है जब अफगानिस्तान की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप या किसी आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया है.
Australia and Bangladesh have been eliminated from the T20 World Cup 2024. pic.twitter.com/2cAPYM9dHV
— CricTracker (@Cricketracker) June 25, 2024
अफगानिस्तान की जीत से कटा ऑस्ट्रेलिया का पत्ता
ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल से बाहर करने की नींव रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने रखी. ऑस्ट्रेलिया ने ग्रुप 1 से सोमवार को सुपर-8 का अपना अंतिम मैच भारत के खिलाफ खेला. इस मैच में उसे भारत के हाथों 24 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सुपर-8 में अपना अभियान 2 अंकों पर खत्म किया. उसे सेमीफाइनल में पहुंचना था तो अफगानिस्तान के हारने की दुआ करनी थी, लेकिन अफगानिस्तान बांग्लादेश को हरा दिया और 4 अंकों के साथ ग्रुप 1 से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई.
GOING TO THE SEMI-FINALS 🤯
— ICC (@ICC) June 25, 2024
Afghanistan defeat Bangladesh in a thriller 📲https://t.co/Jpe4CazJFY#T20WorldCup #AFGvBAN pic.twitter.com/3GLYcoXWtk
भारत के खिलाफ हार बनी बाहर होने की वजह
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला करो या मरो वाला था. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया हार गई और यही उसके सेमीफाइनल से बाहर होने का कारण बना. अगर ऑस्ट्रेलिया भारत से जीत जाती तो फिर बात नेट रनरेट पर आ जाती और ऐसे में वो अफगानिस्तान को पीछे छोड़ सेमीफाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर सकती थी. लेकिन ऑस्ट्रेलिया जैसे विश्व विजेता टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल से बाहर होगा बड़ी बात है.
India advance to the semi-finals of the #T20WorldCup 2024 🔥🇮🇳
— ICC (@ICC) June 24, 2024
Rohit Sharma's marvellous 92 combined with a superb bowling effort hand Australia a defeat in Saint Lucia 👏#AUSvIND | 📝: https://t.co/lCeqHIMg1Y pic.twitter.com/HklyIAXzvL
ऑस्ट्रेलिया अब तक हुए टी20 वर्ल्ड कप के 9 संस्करण में से सिर्फ 4 बार सेमीफाइनल में जगह बना पाई है, जबिक 5 बार सेमीफाइनल से पहले ही उसकी विदाई हो चुकी है.