नई दिल्ली: अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 8 रनों से हराकर आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. इस मैच में अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए जीत दर्ज की है, लेकिन फिर भी टीम के स्टार ऑलारउंडर गुलबदीन नईब की सोशल मीडिया पर आलोचना हो रही है. सोशल मीडिया पर फैंस उन पर कई तरह के आरोप लगा रहे हैं.
Sometimes it's cramps Sometimes it's acting 😅 pic.twitter.com/xQozrvdnl4
— CricTracker (@Cricketracker) June 25, 2024
क्रैंप आने की एक्टिंग करते दिखे नईब
दरअसल बांग्लादेश की पारी के दौरान गुलबदीन स्पिल पर फील्डिंग कर रहे थे. वो फील्डिंग करते हुए एकदम से मैदान पर गिर गए. उन्हें क्रैंप आया था. ऐसे में सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स उनके इस क्रैंप को एक्टिंग का नाम दे रहे हैं. इसके साथ ही उन पर इल्जाम भी लगा रहे हैं कि उन्होंने जानबूझकर मैच रोकने के लिए ऐसा किया, जिससे अफगानिस्तान की टीम को डकवर्थ लुईस नियम (डीएलएस) के तहत जीत दर्ज करने में मदद मिल सके.
New Zealand commentator Ian Smith mentioned that he had had a dodgy knee for the last six months and that he was going to see Gulbadin Naib's doctor straight after the game 😂#GulbadinNaib #BANvsAFG #SemiFinals pic.twitter.com/99sImuSjL1
— CricTracker (@Cricketracker) June 25, 2024
कोच ने भी किया था इशारा
अफगानिस्तान के कोच जॉनथन ट्रॉट बाहर से टीम को इशारा करते हुए नजर आए. वो हाथों से अपनी टीम को कुछ समझाना चाह रहे थे, जिसे किसी ने नहीं देखा और गुलबदीन ने देखा. इसके तुरंत बाद गुलबदीन को क्रैंप आ गया और वो मैदान पर गिर गए. जब उन्हें क्रैंप आया तब डकवर्थ लुईस नियम के तहत बांग्लादेश उस समय 3 रन पीछे थी, ऐसे में अगर अफगानिस्तान उस समय बॉल नहीं डाला और बारिश आ जाती तो उनके पक्ष में बात बन सकती थी, तो वहीं अगर अफगानिस्तान बॉल डालता और बांग्लादेश 3 से ज्यादा रन बना देता तो अफगानिस्तान मैच में पिछड़ जाती और डीएलएस नियम के तहत वो हार सकते थे.
This has got to be the most funniest thing ever 🤣 Gulbadin Naib just breaks down after coach tells him to slow things down 🤣😂 pic.twitter.com/JdHm6MfwUp
— Sports Production (@SportsProd37) June 25, 2024
अफगानिस्तान के ऑलराउंडर के इस कदम से कप्तान राशिद खान परेशान हो गए और वह इस घटना से काफी नाराज दिखे. न केवल वह बल्कि बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास भी नाराज थे और उन्होंने ड्रेसिंग रूम में नईब के चलने की नकल भी की. साइमन डॉल ने भी कमेंट्री बॉक्स से कहा कि यह अस्वीकार्य है.कोच ने संदेश भेजा कि धीरे चलो, धीरे चलो और पहली स्लिप बेवजह ज़मीन पर गिर गई. यह अस्वीकार्य है. मुझे लगता है कि बारिश के कारण ऐसा हो सकता है.
Give Oscar To Gulbadin Naib 😂😂
— Ram Meena (@imrhmeena) June 25, 2024
Kangladesh Congratulations Australia #AFGvBAN #Afghan #AFGvsBAN pic.twitter.com/HOt6ZeOCX7
Gulbadin Naib 😭#AfgvsBan pic.twitter.com/eXbGbKtst5
— PREM CHOUDHARY (@prem210099) June 25, 2024
Afghanistan right now after qualifying to Semi Finals!! 💥💫
— Rahul_XBaazigar (@Rahul_XBaazigar) June 25, 2024
Oscar for Gulbadin Naib 😜#AFGvsBAN #RashidKhan #T20WorldCup #Emergency pic.twitter.com/T2c6wst41D